TRENDING TAGS :
Jhansi News: गोंडवाना एक्सप्रेस में 32 लाख कैश बरामद, जांच में जुटी आयकर विभाग की टीम
Jhansi News: टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल के थाना कोहेफिजा स्थित इंद्रा विहार कालोनी सी 163 में रहने वाले संतोष चोटवानी को पकड़ लिया।
Jhansi News: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के मतदान के लिए कुछ दिन ही शेष बचे हुए हैं। मतदाताओं को खुश करने के लिए प्रत्याशी के गुर्गे रोजाना कोई न कोई नया फार्मुला अपना रहे हैं। कभी चांदी तो कभी कैश। इसी के क्रम में आरपीएफ की क्राइम विंग और जीआरपी टीम को महत्वपूर्ण सफलता मिला है। इन टीमों को चेकिंग के दौरान गोंडवाना एक्सप्रेस में भोपाल से दिल्ली जा रहा कैश बरामद हुआ है। इस मामले में एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है। वहीं, आयकर विभाग की टीम ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच करना शुरू कर दी है। पकड़े गए व्यक्ति से कई बिंदुओं को लेकर पूछताछ की गई, मगर अब तक संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। यही नहीं, यह केश किस उद्देश्य से भोपाल ले जाया जा रहा था। इस बारे में जांच टीम को कुछ सुराग नहीं मिला है।
पूरा मामला
रेल सुरक्षा बल की क्राइम विंग (डिटेक्टिव विंग) प्रभारी निरीक्षक शिप्रा और प्रभारी निरीक्षक जीआरपी पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में टीमों द्वारा मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टीमों को सूचना मिली कि एक व्यक्ति गाड़ी संख्या 12409 गोंडवाना एक्सप्रेस में लाखों कैश लेकर जा रहा है। यह कैश कागज के गत्ते में रखा हुआ है। इस सूचना के आधार पर टीमों ने सघन चेकिंग अभियान शुरू की। कई रेल यात्रियों से सूटकेस में अन्य सामान के बारे में जानकारी ली। इसी बीच टीम की नजर कागज के गत्ते पर गई। गत्ते के बगल वाली सीट में एक व्यक्ति बैठा हुआ था। जैसे ही टीम ने कागज के गत्ते के बारे में जानकारी ली, तो उस व्यक्ति ने बताया कि यह गत्ता उसका है।
उसमें उसका पर्सनल सामान रखा हुआ है। इस पर टीम को शक हुआ तो टीम ने गत्ता खोलने को कहा मगर वह आनाकानी करने लगा। टीम ने जैसे ही गत्ता खोला तो उसके अंदर नोट भरे हुए थे। यह नोट देख वहां सीटों पर मौजूद रेल यात्रियों में हड़कंप मच गया। बाद में उक्त व्यक्ति को कागज के गत्ते के साथ ट्रेन से नीचे उतारा गया। जीआरपी थाना लाकर गहनता से पूछताछ की। मगर नोटों के बारे में कुछ भी नहीं बता पा रहा है। वह कह रहा है कि भोपाल में एक व्यक्ति ने कैश लाने के लिए कहा था। इसलिए वह कैश लेकर जा रहा है। उधर, आयकर विभाग की टीम को सूचना दी। सूचना मिलते ही उपनिदेशक आयकर (जांच) टीम के साथ जीआरपी थाना पहुंचे। यहां टीम को नोटों से भरा कागज का गत्ता दे दिया। इस मामले में टीम गोपनीय तरीके से जांच कर रही है।
इस व्यक्ति को पकड़ा
टीम ने मध्य प्रदेश के भोपाल के थाना कोहेफिजा स्थित इंद्रा विहार कालोनी सी 163 में रहने वाले संतोष चोटवानी को पकड़ लिया। इनके पास से 31 लाख 85 हजार कैश बरामद किया गया। यह कैश आयकर विभाग की टीम के हवाले कर दिया। संतोष ने बताया कि वह उक्त कैश को भोपाल से दिल्ली के लिए लेकर जा रहा था।
इस टीम को मिली है सफलता
रेल सुरक्षा बल क्राइम विंग निरीक्षक शिप्रा, सहायक उपनिरीक्षक नवीन कुमार, प्रधान आरक्षी विजय बहादुर राम, प्रधान आरक्षी उमेश कुमार, आरक्षी अरुण सिंह राठौड़ और आरक्षी सुरेंद्र सिंह बिष्ट, जीआरपी के उपनिरीक्षक संजीव कुमार, उपनिरीक्षक जितेंद्र कुमार, मुख्य आरक्षी मोहम्मद सोहेब और मुख्य आरक्षी वीर सिंह शामिल रहे हैं।
आरपीएफ की क्राइम विंग को लगातार मिल रही हैं सफलताएं
झाँसी रेल मंडल की आरपीएफ की क्राइम विंग की टीम को लगातार सफलता मिल रही हैं। इनमें कभी गांजा तो कभी चांदी पकड़ी जा रही हैं। अब तो कैश भी बरामद कर लिया गया। इस तरह की कार्रवाई से आरपीएफ क्राइम विंग की टीम का मनोबल उठता जा रहा है, क्योंकि क्राइम विंग निरीक्षक शिप्रा की मेहनत भी लगातार रंग ला रही है। यही नहीं, क्राइम विंग की टीम ने गांजा, सोना, चांदी तस्करी करने वाले गुर्गों की मेहनत पर पूरी तरह से पानी फेर दिया है।