×

Jhansi News: महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रेलवे संरक्षा को बहुत महत्व देता है

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने विकास कार्यों को एवं नवसृजित कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ करने तथा कार्यों को तीव्र गति से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 July 2024 10:52 PM IST
General Manager Ashok Kumar Verma said that Railways gives great importance to safety
X

महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रेलवे संरक्षा को बहुत महत्व देता है: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने कहा कि रेलवे संरक्षा को बहुत महत्व देता है। इसके लिए रेलपथों, चल स्टॉक, सिगनल एवं बिजली के ओवर हैड तारों के रख-रखाव पर अधिक ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने विकास कार्यों को एवं नवसृजित कार्यों को अतिशीघ्र प्रारंभ करने तथा कार्यों को तीव्र गति से निर्धारित समय सीमा के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। यह निर्देश महाप्रबंधक ने मण्डल के स्टेशनों पर अमृत भारत योजना के तहत चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा करने के बाद दिए है।

उन्होंने रेलपथों पर विद्युत संरक्षा के साथ-साथ रेलगाड़ियों के निर्बाध परिचालन के लिए रिले और पैनल रूमों की संरक्षा पर भी ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिए। उन्होंने रेल परिचालन में मानवीय त्रुटियों को कम करने पर जोर दिया। बैठक के दौरान उन्होंने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के पुनर्विकास मॉडल पर भी चर्चा की तथा एक पृथक दिव्यांग कॉरिडोर बनाने की बात कही। बैठक के दौरान झांसी बीना तीसरी लाइन, झांसी मानिकपुर और भीमसेन खैरार दोहरीकरण, ग्वालियर श्योपुरकलां गेज परिवर्तन के साथ बन रहे ब्रिजों के कार्यों की गहन समीक्षा की गई।

ग्वालियर से झांसी स्टेशन तक किया विंडो -ट्रेलिंग निरीक्षण

इसके पहले जीएम ने ग्वालियर से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के मध्य पिछली खिड़की से विंडो -ट्रेलिंग निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मार्ग मे पड़ने वाले स्टेशनों की सफाई एवं अन्य व्यवस्थाओं, राइडिंग क्वालिटी विशेष तौर से प्वॉइंट एवं क्रॉसिंग पर ट्रैकज्योमेट्री इंडेक्स मे सुधार, ओएचई की स्थि‍ति, ग्वालियर-झाँसी तीसरी लाईन के निर्माण एवं विद्युतिकरण कार्य को देखा, मार्ग के लेवल क्रॉसिंग गेटों की स्थिती, मार्ग में आने वाले माइनर व मेजर ब्रिज आदि का महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे द्वारा अवलोकन किया तथा समपार फाटक, आरओबी/आरयूबी की उपलब्धता सम्बंधित समीक्षा की।

आरओबी/आरयूबी पर की सांसद से चर्चा

महाप्रबंधक ने सांसद अनुराग शर्मा के साथ बैठक की। बैठक में उनके संसदीय क्षेत्र में आने वाले रेलवे स्टेशनों व अन्य रेलवे क्षेत्र आरओबी/आरयूबी पर सघन चर्चा हुई।

ग्वालियर रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेलवे अशोक कुमार वर्मा ने ग्वालियर स्टेशन का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने रु 462 करोड़ की लागत से विकसित होने जा रहे ग्वालियर स्टेशन पर स्थापित भावी स्वरुप मॉडल का अवलोकन किया। तदनुसार चल रहे पुनर्विकास कार्य की प्रगति को देखा, कार्यों की समीक्षा की तथा आवश्यक उच्चीकरण एवं बेहतरी हेतु सम्बंधित अधिकारीयों को दिशा निर्देश दिए। श्रीवर्मा ने स्टेशन को दोनों प्रवेश द्वारों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि स्टेशन पर विकसित होने वाली सभी सुविधाओं को आगामी 40 साल की आवश्यकताओं / फुटफॉल को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जा रहा है।

यह अफसर रहे मौजूद

बैठक के दौरान मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, मुख्य परियोजना प्रबंधक निर्माण प्रवीण खुराना, अपर मंडल रेल प्रबंधक /इंफ्रा विवेक मिश्रा, अपर मंडल रेल प्रबंधक /परिचालन आर डी मौर्य, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर कुलदीप स्वरूप मिश्र, मुख्य परियोजना प्रबंधक रेल विकास निगम लिमिटेड एस के मिश्रा, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलिकॉम अभियंता नरेन्द्र सिंह, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण सहित मंडल के सभी शाखा अधिकारीगण उपस्थित रहे।



Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story