×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: कोहरे में ट्रेनों का होगा सुरक्षित संचालन, रनिंग स्टाफ सुरक्षा संगोष्ठी में बताए गए नियम

Jhansi News: मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में धैर्य रखते हुये नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए, विगत वर्षों में हुई घटनाओं से सीख लेने के लिए प्रेरित किया।

B.K Kushwaha
Published on: 2 Dec 2023 12:20 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Newstrack)

Jhansi News: कोहरे के दौरान संरक्षित रेल संचालन सुनिश्चित करने के लिए एसटीसी झाँसी में संरक्षा संगोष्ठी आयोजित की गई। संगोष्ठी में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक (समन्वय) अखिल शुक्ला, वरि. मंडल विद्युत इंजीनियर (परि.), अशोक प्रिय गौतम, वरि. मंडल संरक्षा अधिकारी, अतुल यादव, वरि. मंडल परिचालन प्रबंधक (सामान्य) जे संजय कुमार, प्राचार्य एसटीसी, ऋषि राज, सहा. मंडल यांत्रिक इंजीनियर (ओ एण्ड एफ), झाँसी एस के शर्मा, सहा. मंडल विद्युत इंजीनियर (परि.) अनिरूद्ध कुमार शुक्ला, मुख्य लोको निरीक्षक, लोको पायलट एवं सहा. लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर द्वारा सहभागिता की गई।

संगोष्ठी के माध्यम से रनिंग स्टाफ को कोहरे के दौरान गाड़ी संचालन के समय ली जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया गया। मौसम की प्रतिकूल परिस्थितियों में धैर्य रखते हुये नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुये किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोकने के लिए, विगत वर्षों में हुई घटनाओं से सीख लेने के लिए प्रेरित किया। कोहरे के दौरान सुरक्षित संचालन सुनिश्चित करने के लिए रेल प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई गई फौ सेफ डिवाइस एवं सिगनल लोकेशन बुक के महत्व को बताते हुये, उचित उपयोग हेतु प्रेरित किया गया। संगोष्ठी के दौरान रनिंग स्टाफ को कोहरे के समय संरक्षा के नियमों पर ऑन लाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर विजय प्रतिभागियों के मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया गया।

झाँसी मंडल के नए मुख्य परियोजना प्रबंधक

झाँसी मंडल गति शक्ति यूनिट में मुख्य परियोजना प्रबंधक का पदभार प्रदीप कुमार सिंह ने ग्रहण कर लिया है। प्रदीप पहली पोस्टिंग के बाद बोकारो स्टील सिटी दक्षिण पूर्वी रेलवे में सहायक मंडल सिग्नल टेलीकॉम इंजीनियर के रूप में शामिल हुए। वह भारतीय रेलवे सिग्नल इंजीनियर्स सेवा 2000 बैच से हैं। उन्होंने मुख्य कार्यशाला प्रबंधक के रूप में सिग्नल वर्क शॉप सहित पूर्वोत्तर रेलवे और कोर में विभिन्न पदों पर काम किया है। उन्होंने सीनियर डीएसटीई और वाराणसी डिवीजन और लखनऊ डिवीजन और डिप्टी चीफ सिग्नल और टेलीकॉम के रूप में काम किया है। उन्होंने विदेश में विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में भाग लिया है, जिसमें (चीन) में हाई स्पीड ट्रेनिग और इनसीड (सिंगापुर), आईसीएलआईएफ (मलेशिया) में प्रबंधन प्रशिक्षण शामिल है।



\
Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story