×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: 12 साल बाद रेलवे ट्रेड यूनियन के चुनाव, उत्साह से वोटिंग, 5-6 को भी मतदान, 12 को होगी काउंटिंग

Jhansi News: रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव 4 दिसंबर सुबह आठ बजे से शुरु हुआ। इसके लिए 5 और 6 दिसंबर को भी मतदान होना है। कर्मचारी उत्साह से मतदान कर रहे हैं।

Gaurav kushwaha
Published on: 4 Dec 2024 7:14 PM IST
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

 Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: ट्रेड यूनियन के चुनाव में रेल कर्मचारियों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। रेलवे ट्रेड यूनियन का चुनाव 4 दिसंबर सुबह आठ बजे से शुरु हुआ। इसके लिए 5 और 6 दिसंबर को भी मतदान होना है। कर्मचारी उत्साह से मतदान कर रहे हैं। निजीकरण के विरोध करने वाली यूनियन को रेलवे कर्मचारी ज्यादा मतदान कर रहे हैं। रेल मंत्रालय की तरफ से मतदान के लिए रेलवे स्टेशन वर्कशॉप औऱ अन्य कार्यालय में मतदान केंद्र बनाया गया है जिससे रेल कर्मचारी सुगमता से मतदान कर रहे हैं।

इन स्थानों पर डाले गए वोट

सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट, रेलवे स्टेशन का कैश कार्यालय, बुंदेलखंड रेलवे क्लब, कैरिज एंड वैगन रोह डिपो, ट्रैक मशीन डिपो, टीआरएस शेड, डीजल शेड, एडीईएन कार्यालय, एसएस आफिस डबरा, एरिया मैनेजर ग्वालियर स्टेशन, रेलवे इंस्टीट्यूट ग्वालियर, एसएस ऑफिस मुरैना, एसएस आफिस भिण्ड, एसएस आफिस मोंठ, उरई, पुखराया, रेलवे हेल्थ यूनिट जूही, हमीरपुर रोड, चित्रकूटधाम, एडीईएन महोबा, एसएस ऑफिस रानीपुर, मऊरानीपुर, एसएस आफिस छतरपुर, खजुराहो, एसएसई पे आफिस टीकमगढ़, ओल्ड आफिस रेस्ट हाउस ललितपुर, एसएस आफिस धौर्रा, एसएम आफिस तालबेहट, ट्रिप शेड निजामुद्दीन, रेलवे वर्कशाप, सिथौंली, सीएमएलआर आदि स्थान शामिल है। मतदान के लिए 42 बूथ बनाए गए हैं। झांसी रेल मंडल में 18113 मतदान करेंगे। इसके अलावा वर्कशॉप, सीएमएलआर, सिथौंली कारखाना के वोट भी शामिल है। इस प्रकार पूरे मंडल में करीब 22 हजार से अधिक रेलवे कर्मचारी अपने मत का प्रयोग करेंगे।

उत्साह से रेल कर्मचारी कर रहे मतदान

रेलवे कर्मचारी निधि ने बताया कि यूनियन के अच्छे कार्यों को देखते हुए मतदान किया है। रेलवे के पर्सनल ब्रांच में तैनात विकास का कहना है कि रेलवे कर्मचारियों के साथ कई तरीके से इशू करते हैं। यूनियन सरकार से बात करती है, लंबे समय से रेलवे में प्राइवेटाजेशन का काम चल रहा है। इन सब चीजों को लेकर रेलवे कर्मचारी परेशान रहते हैं।

टोटल वोट का 35 प्रतिशत मत हासिल करने वाले यूनियन को मिलेगी मान्यता

रेलवे यूनियन मान्यता चुनाव में पांच यूनियनों नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे मैंस यूनियन, नॉर्थ सेन्ट्रल रेलवे इम्लाइज संघ, यूएमआरकेएस, एनसीआरकेएस, स्वतंत्र रेलवे बहुजन कर्मचारी यूनियन के बीच मुकाबला है। यूनियन चुनाव में कुल मत का 35 प्रतिशत वोट लाने वाली यूनियन को मान्यता दी जाएगी, अगर किसी भी यूनियन ने टोटल वोट का 35 प्रतिशत मत हासिल नहीं किया तो जोन के कुल मतों की संख्या का तीस प्रतिशत लाने वाले यूनियन को मान्यता दी जाएगी।

पिछला रिकॉर्ड

वैध मत--- एनसीआरईएस-एनसीआरकेएस-एनसीआरएमयू- आरएमयू- यूएमआरकेस

झांसी मंडल - 16669-9559-150-6833-26-101

झांसी वर्कशॉप - 4844-2700-82-2068-08-36

सिंथौली वर्कशॉप -390-232-01-154-00-03

कुल मत प्रतिशत

एनसीआरईएस-एनसीआरकेएस-एनसीआरएमयू-आरएमयू- यूएमआरकेस

झांसी मंडल- 57.35-0.9-40.99-0.16-0.61

झांसी वर्कशॉप- 55.74-0.66-42.69-0.17-0.74

सिंथौली वर्कशॉप-59.49-0.26-39.49-00-0.77



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story