×

Jhansi News: बुन्देलखंड अब आगे बढ रहा है, कुलपति ने बताई युवा नवोन्मेषक सम्मेलन और राइज झाँसी हैकाथॉन 2.0 की तारीखें

Jhansi News: युवा नवोन्मेषक सम्मेलन और राइज झांसी हैकाथॉन 2.0 का आयोजन 13-14 दिसंबर, 2024 को किया जा रहा है। यह जानकारी रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी है।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Dec 2024 9:14 PM IST
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय झांसी, राइज झांसी और मेधा फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में युवा नवोन्मेषक सम्मेलन और राइज झांसी हैकाथॉन 2.0 का आयोजन 13-14 दिसंबर, 2024 को किया जा रहा है। यह जानकारी रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय कुलपति डॉ अशोक कुमार सिंह ने पत्रकारों को दी है।

उन्होंने बताया कि बुंदेलखंड अब पिछड़ा हुआ नहीं, बहुत आगे बढ़ रहा है।" इस वाक्य को साकार करने के लिए उन्नत प्रौद्योगिकी और तकनीकी नवाचार को बढ़ावा देने की दिशा में बुंदेलखंड में विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवाचार और तकनीकी आधारित नए उद्यमों, स्टार्टअप्स और कुटीर उद्योगों को स्थापित करना है। युवाओं, छात्र-छात्राओं में नवोन्मेषी सोच विकसित कर, स्थानीय और वैश्विक चुनौतियों का समाधान प्रस्तुत करना, तथा नवाचार हेतु एक सशक्त माइक्रो-इकोसिस्टम का निर्माण करना इस आयोजन का अभिप्राय है।

कुलपति डॉ अशोक कुमार. सिंह ने बताया कि बुंदेलखंड की समृद्ध कृषि, संस्कृति, इतिहास और खनिज संसाधनों के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं। यदि युवा इन क्षेत्रों की चुनौतियों को समझकर समाधान के लिए नवाचार अपनाएं, तो बुंदेलखंड में चहुंमुखी विकास संभव है। उन्होंने बताया कि प्रथम दिवस 13 दिसम्बर को दीनदयाल सभागार में एवं 14 दिसम्बर 2024 को रानी लक्ष्मीबाई केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर रोड, झाँसी में आयोजित होगा।

नगर आयुक्त सत्यप्रकाश ने बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कि युवा रोजगार देने वाले बने न कि लेने वाले। कैसे युवाओं को रोजगारपरक बनाना है इस दो दिवसीय आयोजन में विस्तृत जानकारी दी जायेगी। उद्घाटन समारोह में महापौर बिहारी लाल आर्य, कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। मंडलायुक्त बिमल कुमार दुबे (आईएएस), और सदर विधायक रवि शर्मा एवं सत्य प्रकाश , मुख्य कार्यकारी अधिकारी जैसे गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। इस अवसर पर डॉ. एसके चतुर्वेदी, डॉ आरके सिंह, डॉ वीपी सिंह, डॉ मनीष श्रीवास्तव, डॉ. एसएस कुशवाह, डॉ. गौरव शर्मा, डॉ. आरपी यादव, डॉ. राजेश कुमार सिंह, डॉ अमित कुमार सिंह, डॉ. बृज बिहारी शर्मा, डॉ शुभा त्रिवेदी, डॉ. प्रभात तिवारी, डॉ. संजीव कुमार, सुजीत चतुर्वेदी आदि उपस्थित रहे।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story