TRENDING TAGS :
Jhansi News: कई उपनिरीक्षक इधर से उधर, पुलिस क्षेत्राधिकारियों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव
Jhansi News: झांसी में पुलिस महकमें तबादले हुए है। पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा को नगर और नगर क्षेत्राधिकारी को गरौठा क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।
Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में पुलिस महकमें तबादले हुए है। जिसमें निरीक्षक और उपनिरीक्षक शामिल है। वहीं दूसरी ओर पुलिस क्षेत्राधिकारी गरौठा को नगर और नगर क्षेत्राधिकारी को गरौठा क्षेत्राधिकारी बनाया गया है।
पुलिस विभाग के मुताबिक निरीक्षक सोमेंद्र सिंह को वीआईपी सेल से अपराध शाखा, निरीक्षक संजय राय को चुनाव सेल से वीआईपी सेल, उप निरीक्षक मुकेश चंद को चुनाव सेल से थाना नवावाद भेजा गया है।
उपनिरीक्षक नितेश कुमार को लाइन हाजिर किया गया
उप निरीक्षक हिमांशु श्रीवास्तव को चौकी प्रभारी इलाइट से चौकी प्रभारी मेडिकल, उप निरीक्षक शिवजीत सिंह को चौकी प्रभारी बीएचईएल से इलाइट चौकी प्रभारी, उप निरीक्षक वैभव कुमार को थाना मऊरानीपुर से चौकी प्रभारी बीएचईल, उपनिरीक्षक नितेश कुमार को धमना चौकी से लाइन हाजिर किया गया है।
उपनिरीक्षक ओमकार सिंह को थाना मोंठ से धमना चौकी प्रभारी, उपनिरीक्षक अनुज कुमार को लहरगिर्द से थाना नवाबाद, उपनिरीक्षक अंकित पवार को चौकी प्रभारी मसीहा गंज से चौकी प्रभारी लहर गिर्द, उपनिरीक्षक दीपक कुमार को मऊरानीपुर से चौकी प्रभारी मसीहा गंज, उपनिरीक्षक साजेश कुमार को थाना गरौठा से चौकी प्रभारी विश्वविद्याल, चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक संदीप तोमर को चौकी प्रभारी विश्वविद्यालय से थाना मोंठ, उप निरीक्षक रोहित कुमार को थाना एरच से चौकी प्रभारी बामौर, उप निरीक्षक आदेश कुमार को मऊ रानीपुर से चौकी प्रभारी पारीछा, उप निरीक्षक शिव शंकर प्रताप तिवारी को मोंठ से चौकी प्रभारी उन्नाव गेट, उपनिरीक्षक नुकुल सिंह को थाना बरुआसागर से थाना सीपरी बाजार, उप निरीक्षक राजकुमार थाना बरुआसागर से थाना मऊरानीपुर, उप निरीक्षक रुपेश को थाना मोंठ से थाना मऊरानीपुर, उपनिरीक्षक कुल भूषण सिंह प्रभारी सर्विलाश से थाना कोतवाली नगर बनाया गया है।