TRENDING TAGS :
Jhansi: रामलला प्रतिमा प्राण प्रतिष्ठा से पहले रेलवे ट्रैक की गहन निगरानी, ग्रामीणों को किया जागरूक...बढ़ी सुरक्षा
Jhansi News: श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर झांसी रेल मंडल में जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट मोड पर है। झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों पर लगातार नजर रखी जा रही है।
Jhansi News: श्रीरामलला प्राण प्रतिष्ठा के मद्देनजर झांसी रेल मंडल में जीआरपी और आरपीएफ अलर्ट मोड पर है। झांसी से कानपुर की ओर जाने वाली ट्रेनों पर लगातार नजर रखी जा रही है। यही नहीं, रेलवे ट्रैक की भी निगरानी की जा रही है। साथ ही रेलवे ट्रैक बने ग्रामों में जाकर ग्रामीणों से वार्तालाप की जा रही है। उन्हें सचेत किया जा रहा है कि रेलवे ट्रैक पर अगर कोई संदिग्ध वस्तु नजर आए तो तत्काल सूचना दें ताकि संदिग्ध वस्तु को रेलवे पटरी से हटाया जा सके।
ट्रैक की गहन निगरानी
आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में प्रस्तावित श्री रामलला मूर्ति स्थापना (प्राण प्रतिष्ठा), 26 जनवरी (गणतंत्र दिवस) तथा माघ मेला आयोजन के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा दिये गये आदेश के क्रम में विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रेलवे के नेतृत्व में नईम खान मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे व प्रभारी निरीक्षक जीआरपी/आरपीएफ झांसी की संयुक्त टीम के साथ थाना जीआरपी झांसी क्षेत्रान्तर्गत ग्वालियर की तरफ पड़ने वाले रेलवे स्टेशन करारी पर जाकर रेलवे ट्रैक व उसके आसपास स्क्रैप व रेलवे स्लीपर आदि इकट्ठा न होने के संबंध में डिप्टी एस.एस. से वार्ता की गयी। रेलवे ट्रैक की निगरानी हेतु उनके प्वाइंट्स मैन व गैंग्स मैन से ट्रैक की सतत निगरानी हेतु प्रोत्साहित करने हेतु अवगत कराया गया। साथ ही पाल कालोनी, ग्राम अम्बाबाय के ग्राम प्रधान, चौकीदार व अन्य संभ्रांत व्यक्तियों से रेलवे ट्रैक के संबंध में सूचना देने तथा सीसीटीवी कैमरे लगाये जाने हेतु उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर की गई चेकिंग
आगामी त्यौहारों एवं अयोध्या में प्रस्तावित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश लखनऊ के द्वारा चलाये गये अभियान के क्रम में जीआरपी झांसी, आरपीएफ, झांसी पुलिस, एएस चेक, तथा डॉग स्क्वाड की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन झांसी पर सुरक्षा उपायों के दृष्टिगत चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान विपुल कुमार श्रीवास्तव पुलिस अधीक्षक रेलवे, नईम खान मंसूरी पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, अंतरिक्ष जैन सहायक पुलिस अधीक्षक झांसी ,प्रभारी निरीक्षक जीआरपी पंकज कुमार पांडेय ,उप निरीक्षक आरपीएफ, तुलसीराम पांडेय प्रभारी निरीक्षक थाना नवाबाद सहित भारी पुलिस बल के सर्कुलेटिंग एरिया, प्रवेश द्वार, बैगेज स्कैनर, प्रतीक्षालय, टिकट घर प्लेटफार्म पर चेकिंग की गयी। इस दौरान प्लेटफार्म पर ग्वालियर बरौनी एक्सप्रेस, साबरमती एक्सप्रेस, गोरखपुर सिकन्द्राबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेनों में संदिग्ध व्यक्ति व वस्तु की सघन चेकिंग करायी गयी।
रेलवे ट्रैक पर हो रही है पेट्रोलिंग
रेल सुरक्षा बल के मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पोस्ट प्रभारी रविन्द्र कुमार कौशिक और सीबीआई प्रभारी शिप्रा ने टीम के साथ बिजौली रेलवे सेक्शन में पेट्रोलिंग की। इस दौरान श्वान दस्ते को भी ले जाया गया। वहां रेलवे पटरी किनारे संदिग्ध वस्तु की तलाश की मगर कोई नजर नहीं आया।