×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग की टीम फाइनल में पहुंची

Jhansi News: सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। इनमें ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।

Gaurav kushwaha
Published on: 25 Nov 2024 8:51 PM IST
Teams of Operating and Engineering reach the final of Inter-Departmental T-20 Leather Ball Cricket Competition of Railways
X

रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता, ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग की टीम फाइनल में पहुंची: Photo- Newstrack

Jhansi News: उत्तर प्रदेश के झांसी जनपद में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। इनमें ऑपरेटिंग और इंजीनियरिंग की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।

पहला सेमीफाइनल मैच ऑपरेटिंग और आरसीएनके की टीमों के बीच खेला गया जिसमें ऑपरेटिंग ने 224 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसमें अमित मिश्रा ने शानदार 50 रन फुरकान ने 39 रन और सतीश ने 28 रन की पारी खेली।

आरसीएनके की तरफ से राजेन्द्र मीणा ने 2 और राज बहादुर ने 1 विकेट लिया 225 रन के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीएनके 70 रन पर ही ढेर हो गई जिसमें राजेंद्र मीणा ने 24 रन का योगदान दिया ऑपरेटिंग के सतीश चंद्रा ने 5 विकेट लिए जिसके चलते ऑपरेटिंग ने ये मैच एकतरफा 154 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। शानदार गेंदबाजी के लिए सतीश को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार इंस्टीट्यूट सचिव मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने दिया।

दूसरा सेमीफाइनल मैच इंजीनियरिंग और वर्कशॉप वैगन के बीच हुआ

आज का दूसरा सेमीफाइनल मैच इंजीनियरिंग और वर्कशॉप वैगन के बीच खेला गया। इस रोमांच से भरे मुकाबले में इंजीनियरिंग ने पहले बल्लेबाजी की। एक समय वर्कशॉप वैगन ने इंजीनियरिंग के 74 रन पर 7 विकेट ले लिए थे और वो मैच में काफी आगे हो गई थी पर लक्की सिंह के एक बड़े ओवर ने मैच पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने इस ओवर में 31 रन दिए हालांकि इंजीनियरिंग पूरे 20 ओवर न खेल सकी और 143 पर ऑल आउट हो गई।

इंजीनियरिंग की तरफ से विवेक ने 31 और जितेन्द्र ने 20 की पारी खेली वर्कशॉप वैगन की तरफ से हिम्मत ने 4 और अतुल ने 3 विकेट लिए I 144 रन का पीछा करने उतरी वर्कशॉप वैगन ने शिवाकांत मिश्रा की शानदार गेंदबाजी के सामने घुटने टेक दिए और शिवाकांत ने मैच 5 विकेट के साथ हैट्रिक भी ली पर वर्कशॉप वैगन ने मैच में दादर अमान और निर्भय की दम पर वापसी की और वो एक समय पर मैच में आगे भी हो गए थे पर हर्ष ठाकुर की शानदार फील्डिंग के चलते निर्भय रन आउट हुए जिसके बाद मैच में इंजीनियरिंग ने अपनी पकड़ बना और अंतिम ओवर में वर्कशॉप वैगन की पूरी टीम 130 रन पर आल आउट हो गई ली। इस तरह ये मैच इंजीनियरिंग ने 13 रन से जीत लिया।

इस मैच में वर्कशॉप वैगन की तरफ से दादर अमान ने 38 रन अकील ने 23 रन और निर्भय ने 21 रन बनाए। वहीं इंजीनियरिंग की तरफ से शिवाकांत मिश्रा ने 5 विकेट लिए जिसके लिए उन्हें एलन हाउस मैन ऑफ द मैच के साथ 5001 रुपए का नगद पुरस्कार मंडल इंजीनियर, (ट्रैक) जी विश्वनाथन द्वारा दिया गया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य मोहम्मद सईद, बृजेंद्र यादव, संजीव परिहार,नीरज वर्मा,मो शरीफ,भवानी शंकर इत्यादि मौजूद रहे।

फाइनल मैच कल

फाइनल मैच 27 नवंबर 24 को इंजीनियरिंग और ऑपरेटिंग बीच 11:00 बजे से खेला जाएगा।



\
Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story