×

Jhansi News: सर्व नगर में पकड़ा गया आईपीएल सट्टा, गैग में ग्राम प्रधान सहित पांच गिरफ्तार

Jhansi News: पुलिस ने बताया कि यह लोग आईपीएल का सट्टा खिलाते है, ओर इनकी गैंग का लीडर धर्मेंद्र साहू सहित पांच लोग फरार है।

Gaurav kushwaha
Published on: 31 March 2025 9:50 PM IST
Jhansi News: सर्व नगर में पकड़ा गया आईपीएल सट्टा, गैग में ग्राम प्रधान सहित पांच गिरफ्तार
X

Jhansi News

Jhansi News: सीपरी बाजार पुलिस और स्वॉट टीम ने सर्वनगर में छापा मारकर आईपीएल का सट्टा पकड़ा है। इस मामले में ग्राम प्रधान समेत पांच सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गैंग लीडर धर्मेन्द्र साहू फरार हो गया। इनके पास से कैश व अन्य सामग्री बरामद की है।

एसएसपी श्रीमती सुधा सिंह के निर्देशन में सीपरी बाजार पुलिस औऱ स्वॉट टीम ने सीपी मिशन कंपाउंड स्थित सर्व नगर में प्लेटिनम अपार्टमेंट में छापेमारी कर रक्सा के ग्राम पुनावली निवासी ग्राम प्रधान राजा गुर्जर उर्फ जय सिंह, गुरसराय के गढ़वाई निवासी अजय मिश्रा, बड़ागांव के दोनदुनारा निवासी अतुल गुप्ता, भगवंत पुरा निवासी शशांक दीक्षित, गुरसराय के अतसुवा निवासी अनुज पटेल को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से आठ मोबाइल, तीन डायरी, पेन, ढेरों एटीएम कार्ड, कागज, 58 हजार चार सौ रुपए सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए।

पुलिस ने बताया कि यह लोग आईपीएल का सट्टा खिलाते है, ओर इनकी गैंग का लीडर धर्मेंद्र साहू सहित पांच लोग फरार है, ओर यह पूरा गैंग गौतम बुद्ध नगर में दो वर्ष पूर्व पकड़े गए महादेव के एजेंटों से संपर्क में है। इन सभी की जांच पड़ताल कर सभी पर निरोधात्मक कार्यवाही की जाएगी।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story