×

Jhansi Accident: सेमरी के पास टोला प्लाजा के पास डिवाइडर टकराई कार, ठेकेदार की मौत, अन्य हादसों में इतनी हुई मौतें

Jhansi Accident: जिले टहरौली थाना क्षेत्र में दूध लेने गई बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वहीं, दोस्तों के साथ पार्टी बनाकर घर आ रहा किशोर सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

B.K Kushwaha
Published on: 17 Feb 2024 6:02 PM IST
Jhansi Accident
X

Jhansi Accident (Newstrack)

Jhansi Accident: झांसी के कानपुर हाइवे पर स्थित सेमरी के पास टोला प्लाजा के पास डिवाइडर से टकरा गई है। इस हादसे में दो लोग घाय हुए। इनको इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया,जहां पर इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई है, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मिली जानकारी के मुताबिक, हादसे का शिकार हुई कार उरई से झांसी जा रही थी।

कार हादसे में मामा की मौत, भांजा गंभीर रूप से घायल

जालौन के थाना कैलिया के ग्राम एवरा में प्रदीप दीक्षित परिवार समेत रहता था। हालांकि मौजूदा समय प्रदीप दीक्षित झांसी के शिव परिवार कॉलोनी में परिवार के साथ रहता था। परिजनों ने बताया कि वह ठेकेदार था। विगत दिन वह कार से आए अपने भांजे गोलू के साथ उरई गए थे, वहां से वापस झांसी आ रहा था, तभी तड़के सुबह झांसी-कानपुर हाईवे पर सेमरी टोल प्लाजा के पहले कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और कार में फंसे लोगों को निकाल कर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा। यहां डॉक्टर ने प्रदीप को मृत घोषित कर दिया, जबकि भांजे की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

अज्ञात वाहन ने महिला को मारी टक्कर, मौत

टहरौली थाना क्षेत्र में दूध लेने गई बुजुर्ग महिला को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

टहरौली थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा में केशव किशोर परिवार समेत रहता है। केशव किशोर पिछले एक साल से बीमार चल रहे हैं। 11 फरवरी को केशव किशोर की 60 वर्षीय पत्नी तारा देवी दूध लेने जा रही थी । दूध लेने के लिए वह जब सड़क पार कर रही थी तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे वह घायल हो गई । आनन फानन में घायल अवस्था में उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुर्दाघर भेज दिया।

ई-रिक्शा ने ली किशोर की जान

दोस्तों के साथ पार्टी बनाकर घर आ रहा किशोर सड़क हादसे का शिकार हो गया। उसे घायल अवस्था में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के ग्राम हस्तिनापुर में बिहारी राजपूत परिवरा समेत रहता है। बीते रोज बिहारी राजपूत का 16 साल का बेटा विवेक राजपूत अपने दोस्त जितेंद्र और मनोज के साथ ई रिक्शा से पार्टी मनाने के लिए घर से गया था। परिजनों के मुताबिक रात्रि में तीनों वापस घर लौट रहे थे, तभी ई रिक्शा पलट गया। जिसके नीचे विवेक राजपूत दब गया। आनन फानन में उसे निकाला और उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। यहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।

बुजुर्ग महिला की मौत

नवाबाद थाना क्षेत्र में रहने वाली 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की अचानक मौत हो गई। मृतका की मौत के कारण पर बेटी ने संदेह जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

नवाबाद थाना क्षेत्र के गुमनावारा पिछोर में 83 वर्षीय पुष्पा देवी पाराशर परिवार के साथ रहती हैं। बेटा नवनीत ने बताया कि पुष्पा देवी काफी समय से बीमार चल रही थी। जिसकी देखरेख उनके मिलने वाले सुरेश चतुर्वेदी रखते थे । अचानक उनकी मौत हो गई । जिस पर पुष्पा देवी की बेटी ने मौत के कारण पर संदेह जताते हुए इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।



Viren Singh

Viren Singh

पत्रकारिता क्षेत्र में काम करते हुए 4 साल से अधिक समय हो गया है। इस दौरान टीवी व एजेंसी की पत्रकारिता का अनुभव लेते हुए अब डिजिटल मीडिया में काम कर रहा हूँ। वैसे तो सुई से लेकर हवाई जहाज की खबरें लिख सकता हूं। लेकिन राजनीति, खेल और बिजनेस को कवर करना अच्छा लगता है। वर्तमान में Newstrack.com से जुड़ा हूं और यहां पर व्यापार जगत की खबरें कवर करता हूं। मैंने पत्रकारिता की पढ़ाई मध्य प्रदेश के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्विविद्यालय से की है, यहां से मास्टर किया है।

Next Story