×

Jhansi News: डीआईजी ने छात्र - छात्राओं को प्रदान किए हेलमेट, श्रीमती विद्यावती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस में कार्यक्रम

Jhansi News:

Network
Newstrack Network
Published on: 16 Jan 2025 7:21 PM IST
Jhansi News_ (social media).jpg
X

Jhansi News_ (social media).jpg

Jhansi News: पुलिस उपमहानिरीक्षक झांसी परिक्षेत्र केशव कुमार चौधरी ने कहा कि" सड़क सुरक्षा नियमों का पालन हमारी नैतिक जिम्मेदारी है। आप देश के भावी कर्णधार हैं। यह बात उन्होंने श्रीमती विद्यावती ग्रुप आफ इंस्टीट्यूशंस के भव्य सभा कक्ष में आयोजित "यातायात जागरूकता विषयक सेमिनार व हेलमेट वितरण के समारोह पर कही है।

उन्होंने कहा कि अपनी जान की सुरक्षा के साथ-साथ दूसरों की जान की सुरक्षा भी आपकी जिम्मेदारी है, दिन बा दिन सड़क दुर्घटनाओं का ग्राफ बढ़ता जा रहा है इसलिए हम सभी का परम कर्तव्य है कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन अवश्य करें। साथ ही डीआईजी ने सभी को सड़क सुरक्षा नियमों के पालन हेतु शपथ भी दिलाई गई। सेमिनार में डीआईजी झांसी के कर कमल द्वारा 11 मेधावी छात्र-छात्राओं को हेलमेट भी प्रदान किए गए। उन्होंने कहा कि बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश शासन के आदेशानुसार राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का आयोजन 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक संभागीय परिवहन विभाग तथा यातायात विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान चलाकर किया जा रहा है। इसके साथ ही संस्थान के विद्यार्थियों द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता को लेकर एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति की गई।

सेमिनार की अध्यक्षता संस्थान के चेयरमेन विद्यानिधि मिश्रा ने की, विशिष्ट अतिथि के रूप में आरटीओ (प्रवर्तन) प्रभात पांडे, क्षेत्राधिकारी यातायात स्नेहा तिवारी ,ए आरटीओ डॉक्टर सुजीत सिंह, टी आई उमाकांत ओझा, एआरटीओ डॉक्टर सुजीत कुमार, दीपशिखा शर्मा, संस्थान सचिव मानस मिश्रा, निदेशक डॉ वैभव श्रीवास्तव ,नर्सिंग प्राचार्य वीरेंद्र सिंह चौधरी, सुधा रिछारिया, संजय प्रजापति , डॉक्टर कुलदीप कुमार, डॉक्टर जितेंद्र चौधरी ,डॉक्टर खुशबू मिश्रा ,डॉक्टर मनीष जैन, डॉक्टर विज्ञान सिंह ,राहुल कटारा ,निष्ठा ठाकुर ,सोनी यादव, आशुतोष सिंह, मनोज कुमार, अर्पिता फिलिप्स, प्रिया ,ज्योति वर्मा, मीनल सोनी, कोऑर्डिनेटर भूपेंद्र सिंह सेंगर आदि प्रवक्ता गण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे । सेमिनार का संयुक्त संचालन कुमारी प्रगति शर्मा व दीपा मिश्रा ने किया। आभार चेयरमेन विद्यानिधि मिश्रा ने व्यक्त किया।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story