×

Jhansi News : ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे झांसी जेल के जेलर पर हमला, सिपाही को भी पीटा

Jhansi News : ऑटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहे झांसी जेल के एक जेलर पर कार से आए बदमाशों ने रास्ते में हमला कर दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 14 Dec 2024 10:07 PM IST
Jhansi News : ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे झांसी जेल के जेलर पर हमला, सिपाही को भी पीटा
X

Jhansi News : ऑटो में सवार होकर रेलवे स्टेशन जा रहे झांसी जेल के एक जेलर पर कार से आए बदमाशों ने रास्ते में हमला कर दिया। उन्हें ऑटो से उतारकर लाठी डंडों से पीटा गया। बीच बचाव के दौरान जेलर के साथ मौजूद एक सिपाही की भी पिटाई कर दी। इसके बाद आरोपी धमकी देकर भाग गए। घायल जेलर और सिपाही को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। बताया जा रहा है कि जेलर ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जा रहे थे। इस मामले में हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं, सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए जा रहे हैं।

जिला मऊ के ग्राम दोहरी घाट निवासी कस्तूरी गुप्ता जेलर के पद पर जिला कारागार में 2022 से तैनात है। उन्हें ट्रेनिंग के लिए हैदराबाद जाना था। इसके लिए दिन में लगभग 12.40 बजे वह जेल परिसर से स्टेशन जाने के लिए निकले। उनके साथ एक सिपाही अर्जुन सिंह भी था। दोनों ने जेल चौराहा से एक ऑटो की और स्टेशन के लिए चल दिए।

ओवरटेक करके रोका गया ऑटो

बताते हैं कि जब उनकी ऑटो इलाहाबाद बैंक चौराहा से होते हुए स्टेशन रोड तिराहा पर पहुंची, तभी पीछे से आ रही एक कार ने ऑटो को ओवरटेक करते हुए उसे रुकने पर मजबूर कर दिया। कार में से चार बदमाश हाथों में लाठी डंडा लेकर उतरे। यह देख जेलर व सिपाही घबरा गए। ऑटो चालक गाड़ी छोड़कर भाग गया। कार से उतरे युवकों से जेलर को ऑटो से उतरा और उनकी बेरहमी से मारपीट की।

हमलावरों ने बचाने आए सिपाही को भी पीटा

बीच बचाव करने के दौरान सिपाही अर्जुन सिंह को भी हमलावरों ने पीट दिया। इसके बाद हमलावर कार में सवार भाग गए। घटना की सूचना सिपाही ने पुलिस व जेल अफसरों को दी। सूचना मिलते ही पुलिस व जेल के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया। यहां से दोनों घायलों को जिला अस्पताल लाया गया। मारपीट में जेलर के बाएं हाथ में फ्रैक्चर हुआ है] जबकि शरीर पर अन्य चोटों के भी निशान है। इसके अलावा सिपाही को भी अंदरुनी चोटें आई हैं।

जेलर ने कहा, कमलेश यादव के बेटों ने किया हमला

एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक, पूछताछ में घायल जेलर ने बताया कि उन पर हमला करने वाले झांसी जिला कारागार में बंद रहे कुख्यात अपराधी कमलेश यादव निवासी पुलिया नंबर नौ का पुत्र और उसके साथी थे, घटना का कारण जेल से कुछ दिन पहले कमलेश यादव को हमीरपुर, सरदार सिंह गुर्जर को जालौन, अजय जडेजा को महोबा आदि को दूसरे जेल स्थानांतरित किया है। यह लोग गैंग बनाकर जेल प्रशासन के विरुद्ध योजना तैयार कर रहे थे। घटना को लेकर पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है।

एसपी सिटी ने बताया कि घटना के बाद पुलिस ने पुलिया नंबर नौ स्थित कमलेश यादव के घर पर दबिश दी। इस दौरान एक युवक पुलिस को देख वहां से भाग निकला। कमलेश 32 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिले के सभी बार्डर पर नाकाबंदी कर सघन चेकिंग शुरु कर दी गई। जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। एसपी सिटी ने कहा कि जिस गाड़ी से हमलावर आए थे। वह गाड़ी वैगन आर है, उसकी जल्दी पहचान करेंगे और जिन लोगों ने हमला किया है, उनकी भी जल्द शिनाख्त करेंगे।



Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story