×

Jhansi News: ट्रक की टक्कर से भक्तों से भरी कार पलटी, 5 घायल, 3 नाजुक

Jhansi News:कानपुर से पीतांबरा पीठ दतिया (मप्र) दर्शन कर जा रहे थे कार सवार झांसी-कानपुर एनएच पर नेहरू नगर के पास हुआ हादसा कई बार पलटकर कार खाई में गिरी

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Jan 2025 7:42 PM IST
Jhansi News ( Pic- Social- Media)
X

 Jhansi News ( Pic- Social- Media)

Jhansi News: कोतवाली मोंठ थाना क्षेत्रान्तर्गत झांसी-कानपुर एनएच पर नेहरू नगर के पास तेज रफ्तार ट्रक ने आगे जा रही कार में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार पलट कई फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कानपुर से पीतांबरा पीठ दर्शन कर जा रहे पांच भक्त घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है।

कानपुर के देवनगर निवासी ऋतुराज (52) बेटा बिहारी सिंह अपने मोहल्ले के ही दोस्त तनुज (50) बेटा घनश्याम, सुशील गुप्ता (55) बेटा हीरालाल, अंकित अवस्थी और सचिन शनिवार को पीतांबरा पीठ दतिया मध्य प्रदेश दर्शन करने जा रहे थे। अंकित और सचिन आगे की सीट पर सवार थे। जैसे ही चालक कार लेकर हाइवे पर कस्बा मोंठ में नेहरू नगर के पास पहुंचा, तभी सामने एक मवेशी आ गया। जिससे उन्होंने गाड़ी स्लो की। इसी बीच पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार के परखचे उड़ गए। वहीं कार कई पलटी खाते हुए सड़क किनारे कई फीट गहरी खाई गिर गई।

जिससे सभी लोग कार में फंसकर गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर आनन-फानन में राहगीर मदद को दौडे। राहगीरों की मदद से कार में फंसे लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। उन्हें तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोंठ ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां तीन की हालत नाजुक होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज झांसी भेज दिया है। हालांकि अगली सीट पर सवार अंकित अवस्थी और सचिन गुप्ता को मामूली चोटें आई। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है।

कई पलटियां खाकर कार खाई में पलटी

नेहरूनगर के पास हुए हादसे के बाद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए। कृष्ण कुमार उर्फ केके सर ने बताया कि घायलों को तुरंत कार से बाहर निकाला गया। उन्हें तुरंत मोंठ सीएचसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया है। लोगों की मानें तो ट्रक टक्कर मारता हुआ निकल गया। टक्कर इतनी जबर्दस्त थी कि कार का पिछला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पिछली सीट पर सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर के बाद कई पलटियां खाते हुए कार खाई में जाकर गिर गई।

कई बार पलटते हुए कार खेत में गिरी

समथर। समथर थाना क्षेत्रान्तर्गत दर्दनाक हादसा हुआ। गांव लावन में बेकाबू कार कई बार पलटी खाते हुए खेत में जाकर पलट गई। जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। झांसी के नबाबाद थाना क्षेत्र के सिविल लाइन झांसी निवासी अतुल चौहान बेटा सुनील कार में सवार होकर समथर गए थे। शनिवार दोपहर वह लौटकर मोंठ की ओर जा रहा था। जैसे लावन के नजदीक पहुंचे। अचानक उसकी कार का संतुलन बिगड़ गया। कार खाई में कई बार पलटते हुए खेत में जा पहुंची। जिसमें अतुल घायल हो गए। वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई। मोंठ पुलिस ने घायल को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां उसे प्राथमिक उपचार देकर झांसी रेफर कर दिया गया।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story