TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी में शव को घसीटते हुए ले जाते दो लोग, मामला वायरल होने से मचा हड़कंप
Jhansi News: झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर शव को घसीटते हुए ले जाते दो लोग दिखे हैं, मामला वायरल होने से मचा हड़कंप
Jhansi News: इंसानियत को शर्मशार करने वाला ये मामला यूपी के झांसी से जुड़ा है। मौत के बाद एक शव को पोस्टमार्टम हाउस में आया तो संस्कारों का कत्ल होते सबने देखा। पोस्टमार्टम हाउस में एक स्ट्रेचर भी नसीब नहीं हुआ। शव को एबुलेंस चालक घसीट कर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमा एक दूसरे पर लीपापोती कर रहे हैं।
हर धर्म में शव को पर्याप्त सम्मान देने का विधान है। लेकिन जब व्यक्ति की संवेदना और संस्कार मर जाएं तो शव के साथ भी बर्बरता का महापाप कर सकता है। ऐसा शर्मशार करने वाला दृश्य झांसी के पोस्टमार्टम हाउस पर देखने को मिला, जहां दो लोग शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए दिखाई दे रहे हैं। इससे पहले भी इसी पोस्टमार्टम हाउस का ऐसा वीडियो वायरल हुआ था, जहां एबुलेंस चालक को शव पटकता दिखा था।
झांसी महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में स्थित पोस्टमार्टम हाउस के बाहर का वीडियो सामने आया है। न्यूजट्रैक जनहित में वीडियो नहीं दे रहा है। फोटो दे रहा है। यह फोटो पोस्टमार्टम घर के बाहर का है, जहां दो लोग एक शव के पैरों में कपड़ा बांधकर घसीटते हुए अंदर ले जा रहे हैं। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। शव के पोरों पर कपड़ा बंधा हुआ है और दो लोग उस कपड़े के सहारे शव को पोस्टमार्टम हाउस में घसीटते नजर आ रहे यह वहीं पोस्टमार्टम हाउस हैं, जहां एबुलेंस चालक शव को नीचे पटकता हुआ दिखाई दिया था।
वीडियो की हो रही हैं जांच
सीओ सिटी रामवीर सिंह का कहना है कि वीडिया वायरल की घटना को गंभीरता से लिया है। इसकी जांच शुरु कर दी गई है। यह वीडियो कब और कहां का है। इसका पता लगाया जा रहा है। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मुकदमा दर्ज, तलाश
सीओ सिटी का कहना है कि वीडियो में नजर आने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ पहले भी मामला दर्ज हो चुका है। इस मामले की शिकायत सीएमओ ने की थी। इसमें शव को गाड़ी से नीचे पटकने पर वीडियो वायरल हुआ था।