TRENDING TAGS :
Jhansi News: गांजा की तस्करी करते पति-पत्नी, मां-बेटी समेत पांच गिरफ्तार
Jhansi News: झाँसी पुलिस ने पति-पत्नी, मां-बेटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 50 लाख कीमत का गांजा बरामद किया गया।
Jhansi News: अब गांजा तस्करी का दिनोंदिन ट्रेंड बदलता जा रहा हैं। पहले केवल युवक ही तस्करी करते थे। लेकिन अब तो पति-पत्नी ने भी तस्करी शुरु कर दी। अब एक और नया फार्मूला तैयार हो गया। मां ने अपनी बेटी को भी गांजा तस्करी (ganja smuggling) करने के इस दलदल में उतार दिया। क्योंकि गांजा की एक खैप लाने के लिए पांच हजार रुपयों की टिप मिलती है। इसलिए मां ने परिवार का भरणपोषण करने के लिए पांच हजार रुपयों की खातिर अपनी बेटी को भी तस्करी में लाकर खड़ा कर दिया।
ऐसा ही एक मामला झाँसी के बबीना थाना क्षेत्र में आया है। झाँसी पुलिस ने पति-पत्नी, मां-बेटी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया। इनके पास से 50 लाख कीमत का गांजा बरामद किया गया। गिरफ्तार किए गए पांचों लोगों को अदालत में पेश किया गया। यहां से उनको जेल भेजा गया।
इस संबंध में पुलिस अधीक्षक (नगर) ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया है कि आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 (Lok Sabha General Election-2024) को शांति पूर्वक सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद में मादक पदार्थों के निष्कर्षण, बिक्री एवं परिवहन के विरुद्ध जनपदीय पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत बबीना पुलिस व झाँसी की स्वाट टीम संदिग्ध व्यक्ति/वाहन चेकिंग के दौरान बडौरा तिराहा हाईवे पुल के पास बसई जाने वाले मार्ग के पास लोगों को चेक कर रही थी।
तभी एक वाहन से पांच लोग उतरे और टीम ने उन्हें पकड़ लिया। इसके बाद उनकी ट्राली बैग की तलाशी ली तो उसके अंदर गांजा लदा हुआ था। इनके कब्जे से 05 ट्राली बैग व 01 पिठ्टू बैग में कुल 95.790 किलोग्राम नाजायज गाँजा बरामद किया गया। इसकी कीमत 50 लाख रुपया आंकी गई है। इनके पास से जामातलाशी से चार मोबाईल फोन व 5310 रूपये नगद बरामद हुआ। इसके बाद उन्हें थाने लाया गया। जिसके बाद उनसे कड़ाई से पूछताछ की गयी। पूछताछ के दौरान सभी ने गांजा तस्करी करने की बात स्वीकार की।
उड़ीसा से करते थे गांजा की तस्करी
आरोपियों का कहना है कि वह काफी दिनों से गांजा की तस्करी कर रहे हैं। कभी बसों में सवार होकर झाँसी से गुजरते हैं तो कभी ट्रेन में सवार होकर निकलते हैं। बीती रात वह बस में सवार होकर ललितपुर में उतरे थे। यहां से वह बबीना थाना क्षेत्र के बड़ौरा चौराहा पहुंचे थे क्योंकि यह माल बसई में देने जाना था। इसके पहले ही वह लोग गिरफ्तार कर लिए गए।
इनको किया गिरफ्तार
कन्नौज के थाना छिबरामऊ के मठिया नगला निवासी सुनील कुमार नायक, कन्नौज के थाना छिबरामऊ के बजरिया मोहल्ले में रहने वाले आशुतोष गुप्ता, आशुतोष कुमार की पत्नी संजना गुप्ता, सीतापुर के थाना तालगांव के ग्राम ककरामाऊ निवासी श्रीमती शैलकुमारी पत्नी बृजकिशोर पटेल और उसकी बेटी वंगना पटेल को गिरफ्तार कर लिया। सुनील पर एनडीपीएस एक्ट का एक मुकदमा व आशुतोष कुमार के खिलाफ दो मुकदमा पंजीकृत है।
इस टीम को मिली है सफलता
बबीना थाना प्रभारी अरूण कुमार तिवारी, उपनिरीक्षक सर्वेश कुमार, उपनिरीक्षक कुलदीप पवार, उपनिरीक्षक रामकृपाल, आरक्षी शैलेश शुक्ला, पवन कुमार, महिला आरक्षी दिव्या शुक्ला, महिला आरक्षी ज्योति, स्वाट टीम प्रभारी जितेन्द्र सिंह तक्खर, मुख्य आरक्षी सतपाल सिंह, शैलेंद्र सिंह चौहान, आरक्षी रजत सिंह, हर्षित चौहान, सर्विलांस टीम के मुख्य आरक्षी दुर्गेश सिंह चौहान, सौरभ बटेल, गौरव वाजपेई, रजनीश चौहान, पुष्पेंद्र सिंह, उदयवीर सिंह, हिमांशु यादव शामिल रहे है।