TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: रेलवे अंतर विभागीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट, वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल और आरसीएनके टीम ने जीत दर्ज की

Jhansi News: 24 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीएनके की टीम ने 1.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। आरसीएनके की ओर से राजेंद्र मीना ने 24 (7) रन बनाए।

Gaurav kushwaha
Published on: 12 Nov 2024 10:25 PM IST
Jhansi News: रेलवे अंतर विभागीय T20 क्रिकेट टूर्नामेंट, वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल और आरसीएनके टीम ने जीत दर्ज की
X

Jhansi news (newstrack)

Jhansi News: सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में रेलवे की अंतर विभागीय टी-20 लेदर बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता का पहला मैच अकाउंट्स इलेवन और वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल ने पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। अकाउंट्स इलेवन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 18.3 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 108 रन बनाए। जिसमें मो. वसीम ने सर्वाधिक 32(28) रनों का योगदान दिया। वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की ओर से बबलू सिंह मीना ने 3 और महेंद्र व केदार ने 2-2 विकेट लिए। जवाब में वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की टीम ने यह मैच 15 ओवर में 8 विकेट से जीत लिया।

वर्कशॉप इलेक्ट्रिकल की ओर से शैलेंद्र मिश्रा ने 44 गेंदों पर 54 रनों की नाबाद पारी खेली, जबकि संजीव परिहार ने भी 25(23) रन बनाए। अकाउंट्स इलेवन की ओर से मनीष राव ने 2 विकेट लिए। शैलेंद्र मिश्रा को रेलवे इंस्टीट्यूट के सचिव मुकेश श्रीवास्तव ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। दूसरा मैच मेडिकल और आरसीएनके टीमों के बीच खेला गया। टॉस जीतकर मेडिकल टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया लेकिन मेडिकल की पूरी टीम 8.4 ओवर में 23 रन पर ऑल आउट हो गई। मेडिकल की ओर से मनीष 11 (19) रन बनाकर दोहरे अंक तक ही पहुंच सके।

आरसीएनके की ओर से राजेंद्र कुमार मीना ने 4 और राज बहादुर गुप्ता ने 6 विकेट लिए। 24 रनों के छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीएनके की टीम ने 1.3 ओवर में जीत हासिल कर ली। आरसीएनके की ओर से राजेंद्र मीना ने 24 (7) रन बनाए। राज बहादुर गुप्ता को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मुख्य अतिथि अतुल कनौजिया, मुख्य कारखाना प्रबंधक (रेलवे कोच नवीनीकरण कारखाना) ने मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया। इस अवसर पर कार्यकारिणी सदस्य बृजेंद्र यादव, नीरज वर्मा, मो शरीफ, नंदकिशोर, जितेंद्र रायकवार, भवानी सिंह, अभिषेक रायकवार, संजय भारती आदि मौजूद रहे। कल टूर्नामेंट का पहला मैच सुबह 9:00 बजे और दूसरा मैच दोपहर 13:00 बजे खेला जाएगा।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story