TRENDING TAGS :
Jhansi News: मास्साब की कार ने पांच मासूमों को कुचला, चार की हालात नाजुक
Jhansi News: घायलों को एंबुलेंस से मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चार बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।
Jhansi News: मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में शिक्षक की कार ने पांच मासूम बच्चों को कुचल दिया, जिससे पांचों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में चार की हालत नाजुक बताई जा रही है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और शिक्षा विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया। वहीं बच्चों के परिजन भी वहां पहुंच गए। घटना को लेकर अभिभावकों में काफी आक्रोश है।
मऊरानीपुर थाना क्षेत्र के बड़ागांव में प्राथमिक विद्यालय जगनपुरा है। इस विद्यालय में जगनपुरा और आसपास के क्षेत्र के बच्चे पढ़ते हैं। रोजाना की तरह बच्चे स्कूल गए थे। गुरुवार को कक्षा एक से चार तक के छात्र सुहाना (14), डग्गा (4), मंशाराम (11), अभिलाषा (8) और प्रियंका (9) पढ़ रहे थे। तभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक रघुवीर पिपरिया कहीं जाने के लिए अपनी कार बैक करने लगे। इसी बीच उनका एरर बैग खुल गया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कार अनियंत्रित हो गई। इसकी चपेट में पांचों बच्चे आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना से चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर शिक्षक और अभिभावक एकत्र हो गए। मौका देखकर प्रधानाध्यापक रघुवीर भी अपनी गाड़ी छोड़कर मदद के लिए दौड़े।
घायलों को एंबुलेंस से मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। यहां चार बच्चों की हालत गंभीर होने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। इस बीच मऊरानीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार राठौर ने अपने स्टाफ के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। गाड़ी को कब्जे में ले लिया। पुलिस की मानें तो मामले की जांच की जा रही है। इस मामले में एसडीएम गोपेश तिवारी ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। बीएसए और पुलिस को सूचना दे दी गई है। मामले की जांच की जा रही है।