TRENDING TAGS :
Jhansi News: एनआईए - एटीएस की झांसी में बड़ी कार्रवाई, विदेशी फंडिंग के शक में मुफ्ती खालिद को पकड़ा
Jhansi News; छापेमारी विदेशी फंडिंग और संदिग्ध विदेशी संपर्कों की जानकारी के आधार पर की गई है। जांच एजेंसी का संदेह है कि खालिद का संबंध कट्टरपंथी संगठनों से हो सकता है। बताया जा रहा है कि खालिद से पुलिस लाइन में गहन पूछताछ की जा रही है।
Jhansi News: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए), एंटी टेररिज्म स्कवॉड (एटीएस) और स्थानीय पुलिस ने कोतवाली थाना क्षेत्र के अलीगोल मोहल्ले में स्थित सलीम बाग में रहने वाले एक शिक्षक के घर पर छापेमारी की। मुफ्ती खालिद नदवी, जो ऑनलाइन और ऑफलाइन दीनी शिक्षा प्रदान करते हैं, से विदेशी फंडिंग और संदिग्ध गतिविधियों के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
बताते हैं कि छापेमारी सुबह चार बजे शुरु हुई। इससे पहले, जांच टीम ने खालिद के रिश्तेदार साबिर नदवी से भी उनके घर पर एक घंटे तक पूछताछ की। उसके बाद सलीम बाग स्थित खालिद के घर पहुंची। वहां जांच अभी जारी है और बाहर स्थानीय पुलिस का सख्त पहरा है। छापेमारी विदेशी फंडिंग और संदिग्ध विदेशी संपर्कों की जानकारी के आधार पर की गई है। जांच एजेंसी का संदेह है कि खालिद का संबंध कट्टरपंथी संगठनों से हो सकता है। बताया जा रहा है कि खालिद से पुलिस लाइन में गहन पूछताछ की जा रही है।
मस्जिद से एलान के बाद भीड़ का हंगामा, मुफ्ती को छुड़ाया
पूछताछ के दौरान वहां के लोगों ने मस्जिद से एलान कर दिया। एलान के बाद मुफ्ती खालिद के घर के बाहर भीड़ जमा हो गई। मुफ्ती खालिद को हिरासत में लिए जाने के बाद स्थानीय लोगों और महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया। भीड़ ने मुफ्ती खालिद को भी छुड़ा लिया, लेकिन पुलिस ने स्थिति को काबू में कर लिया और प्रदर्शनकारियों को हिरासत में ले लिया।
पूछताछ जारी
एनआईए टीम मुफ्ती खालिद नदवी को हिरासत में लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंची। यहां एसएसपी सुधा सिंह की अगवाई में एनआईए और पुलिस की टीम उससे पूछताछ कर रही है। वहीं, एसपी सिटी ज्ञानेंद्र सिंह समेत कई स्थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी और मामले को संभाला। इस संबंध में एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ करके क्लियर किया जाएगा। अगर इनका कहीं कोई इन्वॉल्वमेंट नहीं होगा, तो उसके अनुसार ही आगे की कार्रवाई होगी।
मदरसा में पढ़ता है उसका भतीजाः शहर काजी
शहर काजी मुफ्ती साबिर अंसारी ने बताया कि मुफ्ती खालिद नदवी उसका भतीजा है। वो धार्मिक तौर पर विश्वभर के बच्चों को उर्दू और कुरान- ए-करीम पढ़ाता है। एनआईए की टीम रात तीन बजे आई और उनसे पूछताछ की, लेकिन कुछ नहीं पाया। इसके बाद उसके भतीजे को पकड़कर पुलिस लाइन ले गई। उनका कहना है कि उसका भतीजा मदरसा में पढ़ाता हैं। घर से कम्प्यूटर और पढ़ाने की चीज को ले लिया है। खालिद ऑनलाइन टीचिंग करते हैं। दस- बारह साल से पढ़ा रहे हैं।
पत्नी और बच्चे कहा गए, पता नहीं
सूत्रों का कहना है कि मुफ्ती खालिद के परिवार में पत्नी और दो बच्चे हैं। हालांकि वह कहां है। इस बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। मुफ्ती के घर के बाहर भीड़ ने ताला लगा दिया है। कुछ पुलिस जवान बाहर मौजूद हैं, हालांकि भीड़ पर नजर रखी गई। मुफ्ती खालिद मदरसा में टीचर भी हैं। उनके घर के दरवाजे में क्लास के बारे में पोस्टर भी चस्पा है।
कट्टरपंथी बनाए जाने का आरोप
एनआईए द्वारा महाराष्ट्र, यूपी, गुजरात और जम्मू-कश्मीर समेत कई राज्यों में छापेमारी की गई है। बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई प्रतिबंधित संगठन जैश -ए- मोहम्मद (जेईएम) के नेटवर्क पर आधारित है। एजेंसी को संदेह है कि यह संगठन लोगों को कट्टरपंथी बना रहा है। सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तान में जैश- ए-मोहम्मद के आतंकवादियों के संपर्क में रहने वाले कुछ लोगों के ठिकानों पर भी छापे मारे गए हैं। इन संदिग्धों से पूछताछ जारी है। फिलहाल, एनआईए और एटीएस की टीम ने यहां कार्रवाई तेज कर दी है। सुरक्षा एजेंसियां इस मामले में किसी बड़े आतंकी नेटवर्क का खुलासा कर सकती है