TRENDING TAGS :
Jhansi News: झाँसी रेल मंडल ने अक्टूबर माह में सघन टिकट चेकिंग से कमाए 1 करोड़ 60 लाख
Jhansi News: वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने कहा की हमारी टिकट जांच टीम निष्ठापूर्वक दिन-रात रेल हित में कार्य कर रही है, जिससे रेल राजस्व में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है,
Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा एवं वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में पूरे झाँसी मंडल में सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। सघन चेकिंग अभियान वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी, ग्वालियर, मुरैना, भिंड, ललितपुर, बाँदा, चित्रकूट, उरई, महोबा, खजुराहो आदि स्टेशनों पर चलाया गया। अभियान में मंडल से गुजरने वाली सभी गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई, विशेष तौर पर महिला व दिव्यांग कोचों में जांच की गई। इस दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 15000 यात्रियों से 1 करोड़ से अधिक राशि वसूली गयी। साथ ही बिना बुक लगेज, गंदगी फैलाने व धूम्रपान करने से सम्बंधित 11700 प्रकरण पकड़े गए, जिनसे 50 लाख से अधिक राशि वसूली गयी । मंडल के विभिन्न रेल खंडों और मुख्य रेलवे स्टेशनो पर भी सघन टिकट जांच की जा रही है ।
इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी ने कहा की हमारी टिकट जांच टीम निष्ठापूर्वक दिन-रात रेल हित में कार्य कर रही है, जिससे रेल राजस्व में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है, जिसका परस्पर उपयोग देश के विकास में हो रहा है। हमारे द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले जाँच कर्मियों को समय समय पर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। उन्होने कहा यात्रियों से अपील है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर ही यात्रा करे,स्टेशन तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाएं।
टिकट चेकिंग से मचा हड़कंप
झाँसी मण्डल में चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान से बिना टिकट व अनाधिकृत रुप से यात्रा करने वाले यात्रियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। आए दिन हो रही चेकिंग से यात्रियो की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। बताया जा रहा है यह अभियान जारी रहेगा। झाँसी स्टेशन से चलने वाली पैसेंजर ट्रेनों में भी अभियान शुरू हो गया है। ट्रेन को अगले स्टेशन पर रोककर यात्रियों को चेक किया जा रहा है।