TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: झांसी के प्रतिभाशाली क्रिकेटर यूपी टी-20 लीग के लिए खरीदे गए

Jhansi News: यूपी टी-20 लीग के पहले संस्करण में झांसी महानगर के चार प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मेरठ व लखनऊ की टीम ने खरीदा है।

B.K Kushwaha
Published on: 21 Aug 2023 9:43 PM IST
Jhansi News: झांसी के प्रतिभाशाली क्रिकेटर यूपी टी-20 लीग के लिए खरीदे गए
X
झांसी के प्रतिभाशाली क्रिकेटर यूपी टी-20 लीग के लिए खरीदे गए : Photo-Newstrack

Jhansi News: यूपी टी-20 लीग के पहले संस्करण में झांसी महानगर के चार प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को मेरठ व लखनऊ की टीम ने खरीदा है। नगरवासी 30 अगस्त से कानपुर में आईपीएल की तर्ज पर होने जा रही प्रदेश की टी-20 क्रिकेट लीग में बल्ले और गेंद के साथ उनका प्रदर्शन टीवी पर सजीव देख सकते है। कुणाल, राजीव व अक्षय मेरठ और अंश को लखनऊ ने अपनी टीम में शामिल कर तरहीज दी है। झांसी महानगर के रणजी ट्रॉफी खिलाड़ी कुणाल यादव, राजीव चतुर्वेदी, अक्षय सेन और अंश यादव अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के प्रदर्शन से आईपीएल में दस्तक दे सकते हैं।

कई राज्यों में ये खिलाड़ी दिखा चुके हैं जोरदार प्रदर्शन

तेज गेंदबाज कुणाल ने इसी वर्ष 2023 में अपने रणजी ट्रॉफी के डेब्यू मैच में 5 विकेट लेकर सनसनी मचाई थी। कुणाल नें पहली बार 2017 में उत्तर प्रदेश की अंडर 19 टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए कूच बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया और उसके बाद वह यूपी अंडर 23 व अंडर 25 टीम के भी अभिन्न सदस्य रह कर अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है।

वहीं राजीव चतुर्वेदी सत्र 2013- 2014 में रेलवे की अंडर-19 और 2015 से लेकर 2017 तक उत्तर प्रदेश की अंदर 23 टीम में और 2018 में उत्तर प्रदेश की अंडर 23 टीम के सदस्य रहे हैं। अक्षय सेन ने 2013-14 व 2015 में उत्तर प्रदेश की ओर से अंडर 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी 2017 से 2019 तक अंडर 19 बिहार ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। जबकि अंश यादव अंडर 14 टीम से लेकर अंडर 16,19 और इसी सत्र में अंडर 25 के प्री क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक के खिलाफ शतक जड़कर अपने बल्ले की धमक दिखा चुके हैं। जूनियर क्रिकेट में अंश के बल्ले से कई शतक भी निकले है।

परिजनों ने जताई खुशी

इन खिलाड़ियों के परिजनों ने यूपी टी-20 मैच में अपने प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का चयन होने पर खुशी जताई है। वो इसे उनके अथक परिश्रम का नतीजा बता रहे हैं।



\
B.K Kushwaha

B.K Kushwaha

Next Story