TRENDING TAGS :
Jhansi News: किसानों में खुशी की लहर, व्यापारियों ने बढ़ चढ़ कर लगायी फसलों की बोली
Jhansi News: इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेन्द्र" ने कहा कि नवीन गल्ला मण्डी, बमनुआँ जिले की पहली मण्डी है जहाँ डाक लगाकर खरीद प्रारम्भ हुयी है।
Jhansi News: भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक गिरी ने कहा कि मण्डी में डाक लगाकर खरीद प्रारम्भ होने से क्षेत्र की किसानों की फसलों को ऊँचे दाम मिलेंगे, जिससे किसानों की आय में वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार हमेशा से ही किसानों की आय दोगुनी करने की दिशा में काम करती आ रही है। यह बात उन्होंने नवीन गल्ला मण्डी, बमनुआँ, टहरौली में विधिवत रूप से खरीददारों द्वारा किसानों की फसलों की बोली लगाकर खरीद का शुभारंभ करते हुए कही है।
उन्होंने डाक लगवा कर खरीद करवाने की पहल करने वाले भाजपा नेता रीतेश मिश्रा की भूरी भूरी प्रशंसा की। वहीं, मण्डी सचिव देवेन्द्र सहारिया ने भी इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेन्द्र", क्षेत्र के किसानों एवं मण्डी के व्यापारियों की पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि डाक लगा कर खरीद प्रारम्भ होने से निश्चित ही मण्डी का विकास होगा। सरकार को मण्डी से राजस्व की वृद्धि होगी। फसलों के अच्छे मूल्य मिलने से किसानों का भी हित होगा।
इंजी. रीतेश मिश्रा "राघवेन्द्र" ने कहा कि नवीन गल्ला मण्डी, बमनुआँ जिले की पहली मण्डी है जहाँ डाक लगाकर खरीद प्रारम्भ हुयी है। डाक प्रारम्भ करवाने के लिए रीतेश मिश्रा ने मण्डी सचिव, क्षेत्र के किसानों एवं मण्डी व्यापारियों का आभार भी व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि डाक लगाकर फसलों की खरीद प्रारम्भ होना क्षेत्र के किसानों के विकास में मील का पत्थर साबित होगी।
सोमवार को नवीन गल्ला मण्डी, बमनुआँ, टहरौली में जैन ट्रेडर्स, छवि ट्रेडर्स, गुप्ता ट्रेडर्स और जय मन्सिल माता ट्रेडर्स द्वारा किसानों की फसलों की बोली लगायी गयी। जिसमें से अधिकांश किसानों की फसलें जैन ट्रेडर्स के सतीश जैन द्वारा खरीदी गयीं। मण्डी में डाक के दौरान किसानों के गेंहू 2375 से 2385 रुपये प्रति कुंटल, मूंगफली 5700 से 6041 रुपये प्रति कुंटल जबकि मटर 4700 से 4900 रुपये प्रति कुंटल खरीदे गये। बमनुआँ, टहरौली मण्डी में पहले दिन की डाक में मूंगफली के भाव झाँसी से ज्यादा मिलने की बात नगर व क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी रही।
इस मौके पर थाना प्रभारी टहरौली दिनेश कुरील, मण्डी सचिव देवेन्द्र सहारिया, अमित यादव, भूपेन्द्र राय, सतीशचन्द्र जैन, रूपेश कुमार गुप्ता (बनमाली गुप्ता), राजेश गुप्ता, बबलू गुप्ता, पंचम पटेल, पूर्व प्रधान धनसिंह यादव, नरेश कुमार साहू पिपरा, रविन्द्र सोनी, योगेश त्रिपाठी अजनेरी, हरीश सोनी, आशीष उपाध्याय, नरेन्द्र गुप्ता (अंकुश बेरवई), रवि नायक, गोविन्द प्रतीक, करन भदौरिया, लाखन कुशवाहा, समरेन्द्र प्रताप नायक, विक्की सोनी, कैलाश नारायण मिश्रा, प्रमोद विश्वकर्मा, प्रभूदयाल अहिरवार, कपिल मिश्रा, महेश कुशवाहा, सोनू गुप्ता, जितेन्द्र राय, श्रीपत कुशवाहा, जितेन्द्र साहू, प्रवीण कुमार जैन, रामप्रकाश नापित, नरेंद्र नापित, छोटू श्रीवास, केशव कुशवाहा, डॉ. मूलचन्द अहिरवार समेत क्षेत्र के सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।