×

Jhansi News: झांसी के युवक की सूरत में संदिग्ध मौत: फांसी के फंदे पर लटका मिला शव

Jhansi News: मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेना निवासी प्रमोद अहिरवार, पुत्र हरिशंकर अहिरवार, अपने छोटे भाई राजेश के साथ सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में कार्यरत था।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 March 2025 3:48 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Image From Social Media)

Jhansi News: शनिवार को गुजरात के सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में कार्यरत झांसी के एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिवार में कोहराम मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोंठ थाना क्षेत्र के ग्राम सेना निवासी प्रमोद अहिरवार, पुत्र हरिशंकर अहिरवार, अपने छोटे भाई राजेश के साथ सूरत में कपड़ा फैक्ट्री में कार्यरत था। करीब पांच वर्षों से वे दोनों वहां रह रहे थे। कुछ समय बाद उसने अपने परिवार, पत्नी और बच्चों को भी सूरत बुला लिया था।

लेकिन इस खुशहाल परिवार पर दुखों का पहाड़ तब टूट पड़ा, जब परिजनों को फोन पर सूचना मिली कि प्रमोद अहिरवार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। यह खबर मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गई। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं।

घटना की सूचना मिलने के बाद प्रमोद के छोटे भाई राजेश ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

फांसी लगाने की आशंका

सूत्रों की मानें तो प्रमोद अहिरवार ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, लेकिन उनकी मौत की असली वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो सकेगी। इस बीच, गांव से परिजन शव लेने के लिए सूरत रवाना हो चुके हैं। घटना के बाद से पूरे गांव में शोक का माहौल है। प्रमोद के माता-पिता और अन्य परिजन गहरे सदमे में हैं।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story