×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: झेलम एक्सप्रेस पेंट्रीकार का मैंनेजर गिरफ्तार, खाना बेचने के लिए ट्रेन की कर रहा था बार-बार चेन पुलिंग

Jhansi News: जैसे ही ट्रेन ललितपुर रेलवे सेक्शन में चल रही थी, तभी ट्रेन की बार-बार चेन पुलिंग की जा रही थी। इसकी सूचना रेल सुरक्षा बल ललितपुर को दी गई। सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल की टीम सक्रिय हो गई।

Gaurav kushwaha
Published on: 30 Nov 2024 9:54 PM IST
Jhansi News ( Pic- Newstrack)
X

Jhansi News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: रेल सुरक्षा बल की टीम ने चेन पुलिंग करने के आरोप में झेलम एक्सप्रेस पेंट्रीकार के मैनेंजर को गिरफ्तार कर लिया। यह मैंनेजर खाना बेचने के लिए बार-बार चेन पुलिंग करवा रहा था। इसकी सूचना रेलवे बोर्ड को दी गई है।11077 डाउन झेलम एक्सप्रेस पूणे से चलकर जम्मूतवी की ओर जा रही थी। इसी ट्रेन में एक पेंट्रीकार लगी हुई थी। जैसे ही ट्रेन ललितपुर रेलवे सेक्शन में चल रही थी, तभी ट्रेन की बार-बार चेन पुलिंग की जा रही थी। इसकी सूचना रेल सुरक्षा बल ललितपुर को दी गई। सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल की टीम सक्रिय हो गई।

आरपीएफ की टीम ने चेन पुलिंग करने के आरोप में पेंट्रीकार के मैनेजर भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि पेंट्रीकार में खाना की ठीक तरह से बिक्री नहीं हो रही थी। इस कारण मैनेजर के इशारे पर ट्रेन की चेन पुलिंग की जा रही था ताकि खाना की बिक्री हो सके। बताते हैं कि आगासौद, करौंदा, धौर्रा, मुहासा और जाखलौन रेलवे स्टेशन पर चेन पुलिंग की गई है। करीब दो से तीन मिनट तक चेन पुलिंग हुई है। इस कारण झेलम एक्सप्रेस काफी विलंब से वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पहुंची

सड़क हादसे में घायल किसान की मौत

तीन दिन पहले स्कूल वैन ने बाइक में मारी थी टक्कर

झांसी। स्कूल वैन की टक्कर से घायल वाइक सवार किसान की उपचार के दौरान मौत हो गई। जबकि इसी घटना में किसान की पत्नी घायल हो गई थी। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।जालौन के थाना कैलिया के ग्राम पहाड़गांव निवासी गोकुल प्रसाद अहिरवार 27 नवंबर को खाद -बीच के लिए बैंक से पैसे निकालने पूंछ गया था। उनके साथ उनकी पत्नी पार्वती भी थी। पैसा निकालकर दोनों बाइक से घर लौट रहे थे। पूंछ कसबे में एक स्कूल बस ने बाइक में टक्कर मार दी थी। हादसे में भाई-भाभी घायल हो गए थे। दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। यहां गोकुल ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। मृतक के छोटे भाई सुंदर अहिरवार ने बताया कि भाई पार्वती की हालत ठीक है। उसके भाई की तीन बेटियां और एक बेटा है। वह चारों बच्चों की शादी कर चुके थे।

एसडीएम ने लेखपाल को किया निलंबित

दो हजार रुपये रिश्वत लेते कैमरे में हुआ था कैद

कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र विरासत दर्ज कराने के नाम पर एक लेखपाल का दो हजार रुपये रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। वहीं देर रात मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी ने लेखपाल को निलंबित कर दिया। साथ ही तहसीलदार को जांच सौंप दी।

मऊरानीपुर तहसील में एक लेखपाल गांव तिलैरा निवासी एक युवक से विरासत दर्ज कराने को लेकर दो हजार रुपये की मांग कर रहा था। तभी युवक ने किसी तरह उसका वीडियो बना लिया ओर उसे वॉयरल कर दिया। वीडियो में बताया गया कि गांव तिलैरा का किसान, संबंधित लेखपाल के पास गया और अपने पिता की मृत्यु के बाद विरासत दर्ज कराने की बात कहने लगा। इसके नाम पर लेखपाल ने रुपए मांगे और वह रुपये देता हुआ दिखाई दे रहा है। यही नहीं लेखपाल ने रुपए लिए और अपनी टेबल की दराज में रखता दिखा। यह वीडियो 26 नवंबर का बताया जा रहा है। जिसमें विरासत दर्ज कराने के नाम पर दो हजार रुपये लेखपाल द्वारा रिश्वत ली गई है। मामले में मऊरानीपुर उपजिलाधिकारी गोपेश तिवारी ने बताया कि वीडियो का संज्ञान आया है। प्रथम दृष्टया लेखपाल जय सिंह यादव को निलंबित कर दिया एवं जांच तहसीलदार को सौंप दी गई है।

बदमाश गिरफ्तार, चार मोबाइल फोन बरामद

झांसी। राजकीय रेलवे पुलिस और आरपीएफ ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। गिरफ्तार किए गए आरोपी को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।

राजकीय रेलवे पुलिस और रेल सुरक्षा बल की टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन परिसर से तालबेहट के ग्राम बड़ापुरा निवासी बल्लू कुशवाहा को गिरफ्तार किया गया। इसके पास से चोरी के चार मोबाइल फोन बरामद किए गए। रेलवे पुलिस के मुताबिक यह बदमाश चलती ट्रेनों से रेलयात्रियों के मोबाइल फोन चोरी करता था। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त को अदालत में पेश किया। वहां से उसे जेल भेजा गया।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story