TRENDING TAGS :
Jhansi News: पत्रकारों व 151 गायत्री परिजनों को किया गया सम्मानित, लखन लाल मिश्रा ने कहा- सम्मान व्यक्ति के सत्कर्मों का किया जाता है
Jhansi News: अखिल विश्व गायत्री परिवार ,शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में लखनलाल मिश्रा के मुख्य अतिथ्य एवं युग सृजेता समारोह के आयोजक एसके गोयल की अध्यक्षता में गायत्री शक्तिपीठ ,आँतिया तालाब पर गायत्री परिजनों एवं समारोह में सहयोग करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
Jhansi News: अखिल विश्व गायत्री परिवार ,शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में लखनलाल मिश्रा के मुख्य अतिथ्य एवं युग सृजेता समारोह के आयोजक एसके गोयल की अध्यक्षता में गायत्री शक्तिपीठ ,आँतिया तालाब पर गायत्री परिजनों एवं समारोह में सहयोग करने वाले पत्रकारों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि लखन लाल मिश्रा ने कहा कि सम्मान व्यक्ति के सत्कर्मों का किया जाता है । गायत्री परिजन पं. श्रीराम शर्मा आचार्य के युगधर्मी साहित्य को घर-घर पहुंचाने का कार्य करें । युग सृजेता समारोह के बाद अनुयाज प्रक्रिया में जुट जाएं। ट्रस्टी राजेंद्र द्विवेदी ने कहा कि विचार- क्रांति की आंधी से कोई अछूता नहीं रह सकता । व्यक्ति, परिवार एवं समाज निर्माण में गायत्री परिजन अहम भूमिका निभा रहे हैं। 2 से 4 दिसंबर तक पैरामेडिकल कॉलेज में संपन्न हुए युग सृजेता समारोह में सहयोग करने वाले पत्रकार बी के कुशवाहा, मुकेश त्रिपाठी, एम. खान, विकास सनाढ्य, श्याम रायकवार , मेघा झा, रिपु सूदन नामदेव, राम गोपाल शर्मा एवं इरशाद खान आदि को प्रशस्ति पत्र देकर एवं शाल उड़ाकर सम्मानित किया गया।
वहीं 151 गायत्री परिजनों को प्रमाण पत्र एवं कंबल भेंट कर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले परिजन दिव्या उक्सा, डॉ. अचल सिंह, पुष्पा द्विवेदी, प्रमोद कुमारी, सूर्या कुशवाहा, आत्माराम यादव, हल्कू राम विश्वकर्मा ,किरन श्रीवास्तव, राजेश मालवीय ,बी जी श्रीवास्तव , श्रद्धा साहू ,हरिमोहन शर्मा, शशि वाला सिंह, ज्योति विद्यार्थी ,बाबू सिंह कुशवाहा हरनारायण गुप्ता, भानु नीखरा एवं सुनीता तिवारी आदि।
इस अवसर पर प्रमुख ट्रस्टी कैलाश नारायण अग्रवाल, हरिकृष्ण पुरोहित, संजीव खरे ,आदित्य श्रीवास्तव, श्रवण कुमार दीक्षित, आसाराम कुशवाहा एवं दयाराम कुशवाहा आदि उपस्थित रहे। संचालन राजेंद्र द्विवेदी एवं आभार ट्रस्टी देवी दयाल यादव ने व्यक्त किया।
हाइवे पर गौकशी तस्करी का था प्लान, हो गए फेल, हाइवे पर बढ़ी वारदात करने के पहले दबोचे गए तीन शातिर अपराधी, एक भागा
पूंछ थाने की पुलिस ने झाँसी-कानपुर हाइवे पर स्थित विशाला ढाबा के समीप एक मकान में गौकशी तस्करी की योजना बनाते समय तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि गैंग का साथी पिकअप लेकर रफूचक्कर हो गया। यह लोग हाइवे पर गौकशी की तस्करी करने के उद्देश्य से आए थे। इनके पास से असलहें आदि सामग्री बरामद की गई। गिरफ्तार किए गए अपराधियों का कानपुर पुलिस से अपराधिक इतिहास मांगा गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी के निर्देश में चलाए जा रहे अपराधियों के खिलाफ पूंछ थानाध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी के नेतृत्व में उपनिरीक्षक महेश चंद्र, मुख्य आरक्षी सदानंद यादव, आरक्षी योगेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह व अंकित कुमार मय स्टॉफ के साथ हाइवे पर वारदात करने वाले बदमाशों की तलाश में लगे थे, तभी सूचना मिली कि हाइवे पर स्थित विशाला ढाबा के पास एक निर्माणाधीन मकान बना हुआ है। इस मकान के आसपास तीन शातिर अपराधी हैं। वह हाइवे पर गौकशी तस्करी करने का प्लान बना रहे हैं। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर तीन बदमाशों को मय असलहों समेत दबोच लिया। उन्हें थाना लाया गया। यहां कड़ाई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वारदात करने की बात स्वीकार की है।
पुलिस के मुताबिक कानपुर देहात के अकबरपुर निवासी फैजान, सिकंदर व सरफराज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इसी गैंग का साथी शादाब उर्फ टूटी पिकअप गाड़ी लेकर फरार हो गया। गिरफ्तार किए गए दोनों अपराधियों का कानपुर से अपराधिक इतिहास मांगा गया है। तीनों आरोपियों को अदालत में पेश किया। वहां से उनको जेल भेजा गया।