×

Jhansi News: खजुराहो स्टेशन महोत्सव का किया आयोजन, सांसद खजुराहो द्वारा दुरियागंज स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की घोषणा

Jhansi News: स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी मंडल के खजुराहो जंक्शन रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में स्टेशनो का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है।

B.K Kushwaha
Published on: 26 Dec 2023 5:42 PM GMT
Khajuraho Station Mahotsav organized, MP announced stoppage of two trains at Duriyaganj station
X

खजुराहो स्टेशन महोत्सव का किया आयोजन, सांसद द्वारा दुरियागंज स्टेशन पर दो ट्रेनों के ठहराव की घोषणा: Photo- Newstrack

Jhansi News: स्टेशन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत झांसी मंडल के खजुराहो जंक्शन रेलवे स्टेशन का स्थापना दिवस मनाया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्टेशन महोत्सव योजना के अंतर्गत पूरे भारत वर्ष में स्टेशनो का स्थापना दिवस समारोह मनाया जा रहा है।

इसी क्रम में झांसी मंडल में प्रमुख स्टेशनो के स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है, जिसके अन्तर्गत 26 दिसंबर 2023 को खजूराहो रेलवे स्टेशन पर स्टेशन महोत्सव आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में सांसद विष्णु दत्त शर्मा (वर्चुअल माध्यम से) तथा विधायक अरविंद पटेरिया विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

खजूराहो रेलवे स्टेशन का इतिहास

महोत्सव के दौरान स्टेशन के इतिहास और पुनर्विकास उपरांत स्टेशन का भावी स्वरूप के बारे में जागरूकता बढाने के लिए एक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया। स्टेशन महोत्सव द्वारा खजूराहो रेलवे स्टेशन की स्थापना के समृद्ध इतिहास को याद किया गया। जिसमें स्टेशन को 26 दिसंबर 2008 को यात्रियों हेतु खोले जाने की जानकारी दी गई और इसी उपलक्ष्य में आज 15 वर्ष उपरांत स्टेशन का स्थापना दिवस समारोह आयोजित किया गया। समारोह के दौरान नुक्कड़ नाटक टीम, स्कूली बच्चों एवं सांस्कृतिक टीम द्वारा विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये |

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद ने बताया रेल नेटवर्क से जुड़ने से क्षेत्र की जनता को बेहतर कनेक्टिविटी प्राप्त हो रही है तथा औद्योगिक विकास, क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और शिक्षा को बढावा मिल रहा है। उन्होंने कहा कि यात्री सुविधाओं की बढ़ोतरी के क्रम में अभी हाल ही में 29 नवंबर 2023 को गाडी सं 04119/04120 खजुराहो-वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी दैनिक विशेष मेमू ट्रेन के रूप में झाँसी से खजुराहो के मध्य दैनिक रूप से यात्रा करने वाले यात्रियों हेतु एक नयी रेल सेवा प्राप्त हुई हैl

दुरियागंज स्टेशन पर गाड़ी का ठहराव

सांसद ने बताया गया कि खजुराहो स्टेशन का एक बड़े बजट के साथ पुनर्विकास रेलवे का इस क्षेत्रीय विकास का प्रति समर्पण दर्शाता है। उन्होंने कहा कि क्षेत्रकी जनता को अधिक से अधिक सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से उनके द्वारा निरन्तर प्रयास के चलते दुरियागंज स्टेशन पर गाड़ी संख्या 22163/64 खजुराहो -- भोपाल महामना तथा गाड़ी संख्या 14115/16 प्रयागराज - अंबेडकर नगर को ठहराव प्रदान किया जा रहा है, शीघ्र ही रेलवे द्वारा इसकी समय-सारणी जारी की जाएगी।

खजूराहो जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आयोजित महोत्सव कार्यक्रम का सफल संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमित आनंद तथा मुख्य जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुडेले द्वारा किया गया। इस दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्य, स्टेशन प्रबंधक खजुराहो मान सिंह मीणा, सहायक मंडल सिग्नल एवम टेलीकॉम इंजीनियर अमरेश कुमार, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक स्वतंत्र पाटकर, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक राघवेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ खंड अभियन्ता (कार्य) दीपक चतुर्वेदी आनंद कुमार आदि उपस्थित रहे।

Shashi kant gautam

Shashi kant gautam

Next Story