×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: गजब गैंग का अजब कमाल, माह में केवल इतनी बार करते थे चोरी, लाखों की बरामदगी

Jhansi News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली और सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी।

Gaurav kushwaha
Published on: 3 Dec 2024 8:39 PM IST
Kotwali and Sipri Bazaar police station increasing theft incidents Jhansi ki crime news
X

 गजब गैंग का अजब कमाल, माह में केवल इतनी बार करते थे चोरी, लाखों की बरामदगी (newstrack)

Jhansi News: कोतवाली पुलिस ने नई गैंग का पर्दाफाश किया। गैंग ने झांसी में रहकर कोतवाली और सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में कई चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है। इसके अलावा यही गैंग कई राज्यों में चोरी की वारदातें कर चुका है। इनके पास से एक हुण्डई कार आदि सामग्री बरामद की गई है। गिरफ्तार किए गए गैंग के चारों सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि कोतवाली और सीपरी बाजार थाना क्षेत्र में लगातार चोरी की वारदातें हो रही थी। इन वारदातों पर अंकुश लगाने व चोरी की घटनाओं का खुलासा करने के लिए टीम का गठन किया गया था। टीम में दोनों थानों की पुलिस के अलावा स्वॉट टीम भी शामिल थी। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस और स्वॉट टीम चोरी करने वाले बदमाशों की तलाश में लगी थी। तभी सूचना मिली कि नगरिया कुआं के पास चार युवक खड़े हैं। इनके पास एक हुण्डई कार है। इस कार के अंदर चोरी का माल रखा हुआ है। इस सूचना पर गई टीम ने घेराबंदी कर चारों युवकों को मय कार समेत दबोच लिया। थाना लाकर गहराई से पूछताछ की। पूछताछ के दौरान चोरी करने की बात स्वीकार की है।

लुधियाना जेल में रहकर बनाई थी चोरियों करने की योजना

हरियाणा के रहने वाले राजू और पंजाब के रहने वाले जसवीर अफीम के तस्कर थे। राजस्थान से अफीमों की तस्करी करते थे। राजस्थान से लाकर पंजाब में अफीम बेचते थे। दोनों को लुधियाना पुलिस ने अफीम बेचने के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। तभी दोनों की मुलाकात इसी जेल में वीरेंद्र व राजेश से हो गई थी। इसके बाद चारों ने लुधियाना जेल में रहकर चोरी करने की योजना बनाई थी।

जेल से छूटकर करते है रैकी

लुधियाना जेल से छूटकर इन लोगों ने चोरी की वारदाते करना शुरु की। इसी बीच एक कार खरीदकर चोरी की वारदातें करते थे। इन लोगों ने दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, यूपी में कई घटनाएं की है। यह गैंग अभी तक एक दर्जन से अधिक गाड़ियों को बेच चुके हैं।

1990 में पंजाब में रहने लगे थे बिहारीवासी

वीरेंद्र उर्फ भोला मूल्यतः बिहार के जिला मुजफ्फरपुर के थाना मुसहरी के ग्राम बहादुर छपरा और राजेश मूल्यतः बिहार के जिला छपरा के थाना मड़ावरा के ग्राम सिमरहिया के रहने वाले हैं। दोनों ने 1990 में बिहार छोड़कर पंजाब में रहने लगे थे।

इनके यहां से की थी चोरियां

कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव परिवार कालोनी निवासी श्रीमती प्रतिभा राय, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी कालोनी में रहने वाले रमेश चंद्र साहू आदि स्थानों पर चोरी की वारदातें की है।

इतना माल बरामद

एक सोने का हार, तीन अंगूठी, दो चैन, दो जोड़ी झुमकी, पांच जोड़ी टाप्स, दो कंगन, आठ चूड़ी, एक नथ, एक बेंदी, पांच जोड़ी पायल, एक हुण्डई कार, एक लोहे की रॉड आदि सामग्री बरामद की है। बरामद किए गए माल की कीमत नौ लाख से ज्यादा है।

इनको किया गिरफ्तार

पंजाब के लुधियाना के थाना जमालपुर के अमन नगर में रहने वाले वीरेंद्र उर्फ भोला, लुधियाना के थाना शिमलापुरी के सीट नंबर 16 जैन का ठेका के पास रहने वाले जसवीर उर्फ जस्सा, हरियाणा के थाना थानेसर के वशिष्ठ कालोनी में रहने वाले राजू सिंह और पंजाब के जिला मोगा के थाना बागापुराना क्षेत्र में रहने वाले राजेश को गिरफ्तार कर लिया।

इनके यहां से की थी चोरियां

कोतवाली थाना क्षेत्र के शिव परिवार कालोनी निवासी श्रीमती प्रतिभा राय, सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के अयोध्यापुरी कालोनी में रहने वाले रमेश चंद्र साहू आदि स्थानों पर चोरी की वारदातें की है।

इस टीम को मिली है सफलता

कोतवाल शैलेंद्र कुमार सिंह, उन्नाव गेट चौकी प्रभारी शिवशंकर प्रताप तिवारी, स्वॉट टीम प्रभारी जितेंद्र सिंह तख्तर, कोतवाली के उपनिरीक्षक दुष्यंत सिंह, मुख्य आरक्षी संजेश कुमार, आरक्षी सुमित कुमार, दीपक खैनवार, विजय कुमार शामिल आदि शामिल रहे है।



\
Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story