TRENDING TAGS :
Jhansi News: एचटी लाइन की चपेट में आने से मजदूर की झुलसकर मौत, परिवार में मचा कोहराम
Jhansi News: करंट इतना तेज था कि वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसके बाद तार उसके शरीर में उलझ गए। जिससे तीव्र करंट से झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
Jhansi News: कोतवाली मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में दर्दनाक घटना हुई। शनिवार को खदियन चौराहा के पास पहाड़ी के करीब घर से मजदूरी करने निकला 27 वर्षीय मजदूर डोरी डालते वक्त हाईटेशन लाइन के तारों की चपेट में आ गया। जिससे तारों में उलझकर उसकी करंट से झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आसपास का इलाका दहल उठा। वहीं पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।गांव चितावत निवासी रामदीन (27) बेटा सुखलाल मजदूर कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
शनिवार को सुबह वह खदियन चौराहा के पास पहाड़ी पर मजदूरी करने आया है। इसके बाद वह लौटकर नहीं आया। वह खाली पड़ी जमीन के ऊपर से निकली हाईटेंशन लाइन में कोई डोरी डाल रहा था। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, उसका हाथ 11 हजार लाइन के तार की चपेट में आ गया। जिससे तेज धमाका हुआ और उसे बिजली का जोरदार झटका लगा। करंट इतना तेज था कि वह गंभीर रूप से झुलस गया। इसके बाद तार उसके शरीर में उलझ गए। जिससे तीव्र करंट से झुलसकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया। आनन-फानन में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। वहीं मौके पर पहुंचे परिजन फूट-फूटकर रो पड़े। लोगों ने पहले लाइन बंद करवाई। फिर उस पर उलझे तारों को काटा। तब कहीं जाकर उसे बाहर निकाला जा सका। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल का जायजा लिया। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली थाना प्रभारी शिव कुमार राठौर ने बताया कि जांच की जा रही है।परिवार में मचा कोहराम खदियन चौराहा के पास पहाड़ी के पास शनिवार को बिजली के करंट से झुलसकर हुई युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के चाचा रामस्वरूप ने बताया कि भतीजा मजदूरी करता था। लाइन के संपर्क में आने से करंट से मौत हुई है। वह घर से मजदूरी करने आया था। जैसे ही खबर घर पहुंचे तो सभी रोने-बिलखने लगे। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।