Jhansi News: विधान परिषद सभापति रमा निरंजन ने अफसरों संग की बैठक, दिए निर्देश

Jhansi News: रमा निरंजन ने कि जनपद में स्थापित गढ़मऊ झील पर्यटकों के आकर्षण हेतु एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, इसके सौन्दर्य को और अधिक आकर्षित बनाने के लिये झील के आस-पास सौन्दर्यीकरण का कार्य करायें।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 July 2024 11:24 AM GMT
Jhansi News
X

Jhansi News (Pic: Newstrack)

Jhansi News: आज सभापति, आवासीय परिवाद सम्बन्धी जांच समिति, विधान परिषद, उ0प्र0 रमा निरंजन की अध्यक्षता में लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, सिंचाई विभाग, जिला पंचायत एवं विद्युत विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में स्थापित सर्किट हाऊस एवं निरीक्षण भवनों की स्थिति, रख-रखाव एवं प्रबन्धन के बारे में आवश्यक समीक्षा बैठक सर्किट हाऊस सभागार, झांसी मेें आयोजित की गयी।

सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्रीवाॅल अनिवार्य रुप से बनवायें

बैठक में सभापति रमा निरंजन ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये कि लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवनों में मरम्मत कार्य की स्थिति का तत्काल आगणन कर आख्या शासन को उपलब्ध करायें, जिससे बजट आवंटन होने के पश्चात शीघ्रता के साथ निरीक्षण भवनों का मरम्मत कार्य पूर्ण हो सके एवं जनपद में आने वाले वी0आई0पी0 को सुविधा हो सकें। उन्होने कहा कि अधिकारी सर्किट हाऊस एवं निरीक्षण भवनों में समय-समय पर मरम्मत कार्य कराते हुये निरीक्षण भवनों में मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त रखें। सभी निरीक्षण भवनों में सुरक्षा की दृष्टि से बाउण्ड्रीवाॅल अनिवार्य रुप से बनवायें। उन्होने कहा कि जनपद में स्थापित गढ़मऊ झील पर्यटकों के आकर्षण हेतु एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, इसके सौन्दर्य को और अधिक आकर्षित बनाने के लिये झील के आस-पास सौन्दर्यीकरण का कार्य करायें।

भवनों के आस-पास सघन वृक्षारोपण का कार्य हो

बैठक में जिलाध्यक्ष नगर हेमन्त परिहार ने उपस्थित अधिकारियों को बताया कि जनपद में स्थापित निरीक्षण भवनों के आस-पास सघन वृक्षारोपण का कार्य होने चाहिए,जिससे शैलानी इन पर्यटन स्थलों की ओर आकर्षित हो सकें। उन्होने कहा कि विद्युत विभाग में कार्यरत फील्ड स्तर के अधिकारियों की जनता द्वारा अनेक शिकायतें प्राप्त हो रही है,जो अत्यन्त निराशाजनक है। इस हेतु विद्युत विभाग के अधिकारी विद्युत आपूर्ति की शिकायतों के सम्बन्ध में प्राथमिकता के साथ कार्यवाही करें।

बैठक में अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग ने बताया कि झांसी मण्डल में लोक निर्माण के अन्तर्गत 01 सर्किट हाऊस एवं जनपद झांसी में 12 निरीक्षण भवन स्थापित है। उन्होने बताया कि 12 निरीक्षण भवनों में से 9 निरीक्षण भवनों में मरम्मत कार्य एवं मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति हेतु बजट की मांग के सम्बन्ध में शासन से पत्राचार प्रस्तावित है। इसके साथ ही झांसी मण्डल में स्थापित सर्किट हाऊस परिसर में भी 5 सूट के एक अन्य सर्किट हाऊस का निर्माण किया जा रहा है। वन विभाग की समीक्षा में प्रभागीय निदेशक सामाजिक वानिकी जे0बी0 शिंदे ने बताया कि जनपद झांसी में वन विभाग के अन्तर्गत मोंठ में 1, बामौर में 1 एवं भगवंतपुरा में 1 निरीक्षण भवन कुल 3 निरीक्षण भवन स्थापित है। सिंचाई विभाग की समीक्षा में बताया गया कि जनपद झांसी में कुल 12 निरीक्षण भवन स्थापित है, जिनमें से 5 निरीक्षण भवन ही वर्तमान में उपयोग की स्थिति में है तथा शेष 7 निरीक्षण भवन ब्रिटिश शासन के समय के हैं, जो जीर्ण-शीर्ण स्थिति में हैं।

यह अफसर रहे मौजूद

बैठक में जिला पंचायतराज अधिकारी बाल गोविन्द श्रीवास्तव, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग दीपांकर चौधरी, अधिशासी अभियंता सिंचाई निर्माण खण्ड-पंचम नितिन कुमार, अधिशासी अभियंता बेतवा खण्ड उमेश कुमार, अधिशासी अभियंता पारीछा थर्मल पावर प्लांट प्रभात उमराव, अधिशासी अभिंयता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम श्रीमती रेनू वर्मा, अधिशासी अभिंयता विद्युत वितरण खण्ड द्वितीय रविन्द्र कुमार, सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग संदीप शर्मा, अपर जिला सूचना अधिकारी सुरेन्द्र पाल सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।

Durgesh Sharma

Durgesh Sharma

Next Story