×

Jhansi News: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंसर ने बीमा के नाम पर ठगे करोड़ों रुपए

Jhansi News: बीमा के नाम पर लोगों के पैसा हड़प रहा हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी फाइनेंसर खुलेआम बीमा करवाने वाले लोगों को धमकियां दे रहा है।

Gaurav kushwaha
Published on: 18 Feb 2025 8:14 PM IST
Jhansi News Today LIC Housing Financier Defrauded Crores Rupees
X

 Jhansi News ( Pic- Social- Media)

Jhansi News: एलआईसी हाउसिंग फाइनेंसर झांसी में रहकर एक संगठित गिरोह चला रहा है। वह बीमा के नाम पर लोगों के पैसा हड़प रहा हैं। मुकदमा दर्ज होने के बाद भी फाइनेंसर खुलेआम बीमा करवाने वाले लोगों को धमकियां दे रहा है। कई पीड़ितों ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय में शिकायती पत्र देते फाइनेंसर आदि के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

केस नंबर एक

प्रेमनगर थाना क्षेत्र के खातीबाबा मोहल्ले में रहने वाले अविरल तिवारी ने एसएसपी कार्यालय में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेॉ झांसी से पूर्व लोन लिया था जो कि एजेंट निवासी नन्दनपुरा थाना सीपरी बाजार से कराया था। इसी दौरान प्रार्थी की एजेंट से अच्छी जान पहचान हो गयी। तथा एजेंट व उसकी पत्नी उसके घर आने-जाने लगे। प्रार्थी ने एजेंट व एजेंट की पत्नी से 10 लाख रुपये व्यावसायिक आवश्यकता बताते हुए उधार मांगे और आश्वासन दिया कि सितंबर 2024 के अंतिम सप्ताह तक धनराशि वापस कर दूंगा। 30 सितंबर 2024 को प्रार्थी, एजेंट से मिला और उधार की धनराशि वापस मांगी तो एजेंट व एजेंट की पत्नी के संयुक्त खाते की एसवीआई सिविल लाइन झांसी का एक चेक जिस पर एजेंटी की पत्नी के पूर्व से हस्ताक्षर थे एवं एजेंट ने उसके सामने चेक पर नाम राशि भरकर हस्ताक्षर किए और एजेंट की पत्नी की फोन पर उससे बात भी कराई जिस पर एजेंट की पत्नी ने चेक पर अपने हस्ताक्षर होने की पुष्टि की थी। प्रार्थी चेक लेकर वापस आ गया। तथा 5 अक्तूबर 2024 को अपने खाते में बैंक भुगतान हेतु जमा की तो "FUND INSUFFICIENT" टिप्पणी अंकित कर चेक वापस कर दी। उसको पता करने पर मालूम हुआ कि एसबीआई की जो चेक अजय ने जो उसको दी थी। उस खाते में एजेंट ने एजेंट की पत्नी का नाम पहले ही हटावा दिया था तथा पुरानी संयुक्त खाते की कूट रचित चेक, जानबूझकर प्रार्थी को देकर, प्रार्थी के साथ प्रायोजित धोखाधड़ी की है। उसने जब एजेंट व एजेंट की पत्नी से बात की तो, एजेंट, एजेंट की पत्नी आदि ने मां-बहन की गालियां देकर जान से मारने की धमकी दी। जब उसे पता चला है कि फाइनेंसर आदि ने मिलकर झांसी के कई लोगों का करोड़ों रुपया हड़पने का काम कर रखा है।

केस नंबर -2

वीरांगना नगर निवासी नवल खुराना ने बताया कि उसका लोन एजेंट ने एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस से करवाया था। एजेंट व एजेंट की की पत्नी ने पारिवारिक संबंध बनाकर ठग लिया। एजेंट व एजेंट की पत्नी ने उसके द्वारा दी गयी लोन सेटलमेंट की चेक मूल्य बानवे लाख व अस्सी लाख रुपये से प्रायोजित धोखा करके अपने खाते में ट्रांसफर कर ली।

केस नंबर तीन

एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस के कस्टमर रस बहार कालोनी निवासी निशांत अग्रवाल जिनका लोन एजेंट ने कराया था। एजेंट व एजेंट की पत्नी ने पारिवारिक संबंध बनाए व कम इल्टरेस्ट रेट पर लोन सेटलमेंट का आश्वासन देकर तीस लाख का अमाउन्ट अपने निजी खाते में यह कहकर डलवा किया की एलआईसी की साइट बंद है सात चेक अपने साथ ले गया।

केस नंबर चार

कालीदास नैनागढ़ नगरा निवासी को भी इसी तरह चौउदा लाख रुपए, के के पूरी निवासी कमल सिंह प्रजापति को दस लाख रुपए, आवास विकास निवासी अवध अग्रवाल को सोलह लाख रुपए, राहुल साहू निवासी अयोध्यापुरी कालोनी को तीस लाख रुपए, सुलभा साहू निवासी अयोध्यापुरी कालोनी को बीस लाख रुपए, एजेंट, एजेंट की पत्नी आदि द्वारा पारिवारिक संबंध बनाकर अपने अकाउंट में सिद्धि विनायक फाइनेंशियल सर्विसेस के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कराकर ठग लिया। शिकायती पत्र के माध्यम से संगठित गिरोह बनाकर लोगों के साथ ठगी करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।



Admin 2

Admin 2

Next Story