Jhansi News : जगुआर कार पलटने से शराब कारोबारी के बेटे की मौत, जीजा-भाई समेत चार घायल

Jhansi News : झांसी - मऊरानीपुर भगवंतपुरा के पास हाइवे पर जानवर को बचाने के चक्कर में जगुआर कार पलट गई, जिससे शराब कारोबारी के बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि जीजा-भाई समेत चार लोग घायल हो गए।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 Aug 2024 2:14 PM GMT
Jhansi News : जगुआर कार पलटने से शराब कारोबारी के बेटे की मौत, जीजा-भाई समेत चार घायल
X

Jhansi News : झांसी - मऊरानीपुर भगवंतपुरा के पास हाइवे पर जानवर को बचाने के चक्कर में जगुआर कार पलट गई, जिससे शराब कारोबारी के बेटे की मौके पर मौत हो गई जबकि जीजा-भाई समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यह लोग ओरछा में रामराजा सरकार के दर्शन करके घर लौट रहे थे। बताया गया है कि कार पांच बार पलटते खाते हुए सड़क किनारे में जा गिरी।

सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के रस बहार कॉलोनी में राजकुमार राय परिवार समेत रहते हैं। राजकुमार राय का बेटा ऋषि राय अपने बड़े भाई सागर राय, जीजा करन, चचेरा भाई कपिल राय और मौसेरा भाई पवन के साथ जगुआर कार में सवार होकर ओरछा में रामराजा मंदिर के दर्शन करने गए थे। दर्शन करने के बाद ऋषि राय ने अपने जीजा को ओरछा घुमाया। मृतक के परिजन एडवोकेट रामेश्वर राय ने बताया कि रात 11 बजे सभी अपनी जगुआर कार से घर लौट रहे थे। रास्ते में भगवंतपुरा से दिगारा के बीच हाइवे पर अचानक जानवर आ गया। जानवर को बचाने के चक्कर में कार का संतुलन बिगड़ गया। कार चार से पांच पलटी खाते हुए सड़क किनारे जा गिरी। इस हादसे में ऋषि राय की मौके पर ही मौत हो गई।


रामेश्वर राय ने बताया कि जब जगुआर कार पलटी खाई तो उसकी छत खुल गई। कार में सवार सभी लोग बाहर गिर गए। हादसे में सागर, कपिल, करन और पवन घायल हो गए। इसमें पवन खतरे से बाहर है। बाकी तीन घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

घर में मातम का माहौल

राजकुमार राय शराब के बड़े ठेकेदार है। ऋषि उनका छोटा बेटा था। उससे बड़े भाई सागर और एक बहन शीतल है। शीतल की कुछ समय पहले ही जयपुर के करन से शादी हुई थी। पिछले दिनों शीतल अपने पति के साथ भाइयों को राखी बांधने के लिए जगुआर कार से झांसी आई थी। शादी के बाद ये शीतल की पहली राखी थी, लेकिन इस राखी पर उसे बहुत बड़ा दर्द मिला। ऋषि राय की मौत के बाद घर में मातम का माहौल है। ऋषि होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई पूरी कर चुका था।

Rajnish Verma

Rajnish Verma

Content Writer

वर्तमान में न्यूज ट्रैक के साथ सफर जारी है। बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की। मैने अपने पत्रकारिता सफर की शुरुआत इंडिया एलाइव मैगजीन के साथ की। इसके बाद अमृत प्रभात, कैनविज टाइम्स, श्री टाइम्स अखबार में कई साल अपनी सेवाएं दी। इसके बाद न्यूज टाइम्स वेब पोर्टल, पाक्षिक मैगजीन के साथ सफर जारी रहा। विद्या भारती प्रचार विभाग के लिए मीडिया कोआर्डीनेटर के रूप में लगभग तीन साल सेवाएं दीं। पत्रकारिता में लगभग 12 साल का अनुभव है। राजनीति, क्राइम, हेल्थ और समाज से जुड़े मुद्दों पर खास दिलचस्पी है।

Next Story