×

Jhansi News: शराब की दुकानों की हुई नीलामी, 418 दुकानें आवंटित

Jhansi News आबकारी विभाग की देखरेख में शराब की दुकानों की नीलामी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसमें 431 दुकानों में से 418 दुकानें आवंटित हुई है। इनमें 290 देशी, 119 कंपोजिट, पांच मॉडल शॉप और चार भांग की दुकाने शामिल है।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 March 2025 8:11 PM IST
Jhansi News
X

 Jhansi News

Jhansi News: ई-लॉटरी प्रक्रिया के तहत जिला प्रशासन औऱ आबकारी विभाग की देखरेख में शराब की दुकानों की नीलामी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई। इसमें 431 दुकानों में से 418 दुकानें आवंटित हुई है। इनमें 290 देशी, 119 कंपोजिट, पांच मॉडल शॉप और चार भांग की दुकाने शामिल है। शासन के निर्देशानुसार आठ साल बाद ई-लॉटरी के तहत शराब और भांग की दुकानों की नीलामी हुई है।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार और जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार की देखरेख में भोजला मण्डी में भारी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बीच शराब की दुकानों की नीलामी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई है। जिला आबकारी अधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि जिले में देशी शराब, कंपोजिट विदेशी/बीयर, मॉडल शॉप, भांग की 431 दुकानें है। इसके लिए 5759 आवेदन आए थे। इनमें 418 दुकानें आवंटित हुई है।

उन्होंने बताया कि देशी की 301 में से 290, कंपोजिट दुकानें (विदेशी/बीयर) 121 में से 119, मॉडल शॉप में पांच से पांच और भांग की चार दुकानों में से चार आवेदन आए थे। इस प्रकार देशी शराब की 11 दुकानें औऱ कंपोजिट विदेशी/बीयर की 2 दुकानें शेष रह गई है। इन दुकानों के शासन के निर्देशों के तहत आवंटित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 31 करोड़ 45 लाख से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है।

बताते हैं कि शासन ने इस बार आवेदन की फीस बढ़ा दी थी। इस बार आवेदन शुल्क देशी की 60 हजार, मॉडल शॉप 90 हजार, कंपोजिट 85 हजार ओर भांग की दुकान की 25 हजार रुपए शुल्क रखा गया था। साथ ही शराब नीलामी प्रक्रिया में इस बार शराब के ठेकों में महिलाओं की भागीदारी ज्यादा रही साथ ही कई पुराने चेहरों के नाम आवंटन में हो सके।

Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story