TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

Jhansi News: लोको पायलट रेलवे का एक महत्वपूर्ण हिस्साः डीआरएम

Jhansi News: रेल प्रशासन रनिंग कर्मियों को बेहतर सुविधाएं देने को संकल्पबद्ध है

Gaurav kushwaha
Published on: 12 July 2024 9:35 PM IST
Jhansi News ( Photo- Newstrack)
X

Jhansi News ( Photo- Newstrack)

Jhansi News: लोको पायलट एवं सहायक लोको पायलट रेलवे का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। दोनों की ट्रेन संचालन में अहम भूमिका होती है। यह बात मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने पत्रकार वार्ता के दौरान कही है।मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा ने कहा कि रेलवे भारत की जीवन रेखा है एवं लोको पायलट भारतीय रेलवे की धुरी है। उनकी सुविधाओं में बढ़ोतरी हेतु रेलवे द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। झांसी मंडल के रनिंग रूम में इनके विश्राम हेतु सभी सुविधाएं प्रदान की गयीं है, जिससे वे गुणवत्ता पूर्ण विश्राम ले सकें तथा ताज़ा होकर अपने अगली पाली में संरक्षपूर्ण रेल संचालन कर सकें।

उन्होंने बताया कि रनिंग रूम के कमरों में एसी के साथ ही गीजर आदि की व्यवस्था की गई है। उनके मानसिक आराम हेतु मनोरंजन के साधन उपलब्ध कराए गए हैं, जिसमें व्यायाम कक्ष के साथ विभिन्न प्रकार के मनोरंजन उपकरण आदि रनिंग रूम में उपलब्ध हैं।

डीआरएम ने कहा कि किचन में सब्सिडाइज दरों पर खाना भी उपलब्ध होता है। इसके अतिरिक्त रनिंग रूम में योग, क्वालिटी रेस्ट हेतु आरामदायक वातानुकूलित कक्ष, संलग्न शौचालय, महिला कर्मी हेतु अलग कक्ष, नियमित परिवार संरक्षा संगोष्ठी, नियमित स्वास्थ्य शिविर आदि आयोजित कराये जाते हैं।उन्होंने बताया कि रेल परिचालन में संरक्षा सर्वोपरि होती है और इसके लिए लोको पायलटों को निरंतर ट्रेनिंग एवं रिफ्रेशर कोर्स कराए जाते हैं। साथ ही उनको स्ट्रेस प्रबंधन के गुर सिखाने के साथ ही उनके परिवारों से भी वार्ता कर उनके कार्यों एवं कार्य प्रणाली के विषय में न्यूनतम जानकारी प्रदान की जाती है।

उन्होंने बताया कि रेलवे प्रशासन लोको पायलट के महत्व को समझते हुए उन्हें सभी सुविधाएं प्रदान करने के लिए कृतसंकल्पित है। इसके अंतर्गत क्रू के केबिन को वातानुकूलित किया जा रहा है तथा उत्पादन इकाइयों से प्राप्त सभी लोको में एसी के साथ बेहतर बैठने की व्यवस्था की जा रही है।इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या, वरिष्ठ मंडल बिजली अभियंता (परिचालन) शिवम् श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह, मुख्य प्रचार निरीक्षक प्रदीप सुडेले, वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक प्रमोद कुमार मिश्र आदि उपस्थित रहे।



\
Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story