Jhansi News: त्योहार पर एक्सप्रेस ट्रेनों में लंबी वेटिंग, वंदे भारत और शताब्दी एक्सप्रेस खाली

Jhansi News: झांसी से दिल्ली 12001 शताब्दी एक्सप्रेस में सीटें खाली है। इसमें सीसी श्रेणी में 45 से अधिक और ईसी श्रेणी में 20 से अधिक सीट है।

Gaurav kushwaha
Published on: 11 Aug 2024 8:13 AM GMT
Jhansi News
X

भारतीय रेलवे (Pic: Social Media)

Jhansi News: आगामी त्योहार को लेकर लोग अभी से ही ट्रेनों में टिकट करा रहे है, ताकि भीड़ में आसानी से अपने - अपने घर जा सकें ओर त्योहार को सभी के साथ मिलकर मना सके। इसी के चलते पहले की तिथियों की कई ट्रेनों में आरक्षण कराने पर अभी से प्रतीक्षा सूची का टिकट मिल रहा है। रक्षाबंधन पर झांसी की ओर आने वाली कुछ ट्रेनों में आरक्षित सीटों की प्रतीक्षा सूची सौ का आंकड़ा पार कर गई है। वहीं, छठ पूजा और दीपावली पर घर जाने के लिए भी यात्रियों ने अभी से आरक्षण करा लिया है। ऐसे में रक्षाबंधन से पहले ही यात्रियों का सबसे अधिक दबाव दिल्ली, मुंबई, नागपुर की ओर झांसी से जाने वाली ट्रेनों पर है। जानकारी के अनुसार 17 अगस्त को झांसी से दिल्ली जाने वाली लगभग सभी ट्रेनों में वेटिंग 50 तक पहुंच गई है।

शताब्दी और वंदे भारत एक्सप्रेस में 65 से अधिक सीटें खाली

झांसी से दिल्ली 12001 शताब्दी एक्सप्रेस में सीटें खाली है। इसमें सीसी श्रेणी में 45 से अधिक और ईसी श्रेणी में 20 से अधिक सीट है। वहीं, आरकेएमपी से हजरत निजामुद्दीन जाने वाले 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस के सीसी श्रेणी में 45 सीट और ईसी श्रेणी में 10 सीट खाली है।

ट्रेन - शयनयान श्रेणी - थर्ड एसी

12138 पंजाब मेल - 123 वेटिंग - 21 वेटिंग

12533 पुष्पक एक्सप्रेस - 25 वेटिंग - 11 वेटिंग

20104 लखनऊ-एलटीटी - 52 वेटिंग - 18 वेटिंग

22537 कुशीनगर एक्सप्रेस - 20 वेटिंग - 10 वेटिंग

झांसी से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेनों में वेटिंग 17 अगस्त तक की है।

- ट्रेन - शयनयान श्रेणी - थर्ड एसी

12155 भोपाल एक्सप्रेस - 105 वेटिंग - 50 वेटिंग

12625 केरला एक्सप्रेस - 40 वेटिंग - 15 वेटिंग

18237 छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस - 45 वेटिंग - 11 वेटिंग

12627 कर्नाटक एक्सप्रेस - 110 वेटिंग - 30 वेटिंग

11077 झेलम एक्सप्रेस - 43 वेटिंग - 12 वेटिंग

Jugul Kishor

Jugul Kishor

Content Writer

मीडिया में पांच साल से ज्यादा काम करने का अनुभव। डाइनामाइट न्यूज पोर्टल से शुरुवात, पंजाब केसरी ग्रुप (नवोदय टाइम्स) अखबार में उप संपादक की ज़िम्मेदारी निभाने के बाद, लखनऊ में Newstrack.Com में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। भारतीय विद्या भवन दिल्ली से मास कम्युनिकेशन (हिंदी) डिप्लोमा और एमजेएमसी किया है। B.A, Mass communication (Hindi), MJMC.

Next Story