TRENDING TAGS :
Jhansi News: शहर क्षेत्र में मस्जिदों से हटाए गए लाउडस्पीकर, कोर्ट के आदेश का योगी सरकार ने अभियान चलाकर कराया पालन
Jhansi News: कार्रवाई करने से पहले पुलिस की टीम ने शहर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया। जिन स्थानों पर नियमों के विपरीत तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर पाए गए, उन्हें उतरवा दिए गए।
शहर क्षेत्र में मस्जिदों से हटाए गए मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकर (photo: social media )
Jhansi News: योगी सरकार न्यायालय के आदेश का पालन करते हुए धार्मिक स्थलों से मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को हटवाने के लिए निरन्तर अभियान चला रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को झांसी के शहर कोतवाली और नवाबाद थानाक्षेत्रों में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से अधिक मस्जिदों से मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया।
कार्रवाई के दौरान झांसी शहर के कुरैश नगर स्थित मदीना मस्जिद सहित 12 धार्मिक स्थलों पर मानक के विपरीत लगे लाउडस्पीकरों को हटवाया गया। कार्रवाई करने से पहले पुलिस की टीम ने शहर क्षेत्र के धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया। जिन स्थानों पर नियमों के विपरीत तेज आवाज वाले लाउडस्पीकर पाए गए, उन्हें उतरवा दिए गए।
धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा निर्धारित
सीओ सिटी स्नेहा तिवारी ने बताया कि कई धार्मिक स्थलों पर लाउडस्पीकर की ध्वनि सीमा निर्धारित मानक से ज्यादा पाई गई थी। उनके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए संबंधित धार्मिक स्थलों के जो धर्मगुरु हैं, उनसे समन्वय स्थापित करके लाउडस्पीकरों को हटाया गया है। यह अभियान निरंतर जारी रहेगा। नगर क्षेत्र में दर्जन भर स्थलों पर लाउडस्पीकर पर कार्रवाई कराई गई है।