TRENDING TAGS :
Jhansi News: लव मैरिज के बाद इश्क का हुआ दुखद अंत
Jhansi News: प्रेमी और प्रेमिका ने प्रेम विवाह किया था, लव मैरिज के बाद प्रेमी को पता चला कि प्रेमिका के दिल में छेद है
Jhansi News: लव मैरिज के बाद प्यार का ऐसा दुखद अंत हुआ कि जिसके बारे में सुनकर किसी के भी रोंगटे खड़े हो जाएं। ललितपुर जिले के रहने वाले प्रेमी और प्रेमिका ने प्रेम विवाह किया था। लव मैरिज के बाद प्रेमी को पता चला कि प्रेमिका के दिल में छेद है। उन्होंने उसका बहुत इलाज करवाया । लेकिन वह बच नहीं सकी। झाँसी में बीती देर रात उसकी मौत हो गई।ललितपुर जिले के तालबेहट थाना अंतर्गत ग्राम मियाओ निवासी सुदामा दुबे अपनी 23 वर्षीय गर्भवती पत्नी मोहनी को इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज लाए थे। झांसी मेडिकल कॉलेज पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसकी जांच की तो उसे मृत पाया। यह सुनते ही पति सुदामा के होश उड़ गए। मौत का असली कारण जानने के लिए परिवार ने पुलिस को सूचना दी और शव का पोस्टमार्टम कराने की मांग की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
ऐसे शुरु हुई प्रेमी कहानी
पोस्टमार्टम हाउस में मौजूद पति सुदामा ने बताया कि वह करीब एक साल से मथुरा में पंडितगीरी करता था। तभी उसकी दोस्ती दावनी में रहने वाले एक लड़के से हो गई। जिसके चलते उसका दावनी में अपने दोस्त के घर आना-जाना शुरू हो गया। दोस्त की बहन अंशू की सहेली मोहनी का भी आना जाना था। इसी दौरान मोहिनी और सुदामा की दोस्ती हो गई। यह दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदल गई।सजातीय होने के कारण उन्होंने शादी करने का फैसला किया। लेकिन मोहिनी का परिवार इस बात से खुश नहीं था। पर उनका प्यार इतना गहरा था कि दोनों ने कोर्ट में जाकर मई 2023 में शादी कर ली। जब इसकी जानकारी सुदामा के परिवार को हुई तो उन्होंने मोहिनी को अपना लिया। इसके बाद दोनों हंसी-खुशी से रहने लगे। इसी बीच मोहिनी गर्भवती हो गई तो उनकी खुशी और दोगुनी हो गई। लेकिन यह ख़ुशी ज़्यादा अधिक दिन तक नहीं रही। कुछ दिन पहले मोहिनी की तबीयत अचानक खराब हो गई और उसे झांसी मेडिकल कॉलेज लाया गया। जब टेस्ट कराया गया तो पता चला कि उसके दिल में छेद है। उसका इलाज कराया गया। इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे सामान्य बताकर चलता कर दिया। पिछले दिनों उसकी तबीयत खराब हो गई और वे उन्हें वापस झांसी मेडिकल कॉलेज ले आए। लेकिन इस बार उनकी किस्मत में बिछड़ना लिखा था। जांच के दौरान डॉक्टरों ने मोहिनी को मृत घोषित कर दिया।