TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी रेल मंडल की ओर से अब तक लगभग 330 स्पेशल ट्रेनों का संचालन लगभग दस लाख यात्रियों ने किया है सफर
Jhansi News: झांसी रेल मंडल की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को सुगम रेल परिवहन के साथ-साथ बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
Jhansi News
Jhansi News: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए झांसी रेल मंडल की ओर से विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को सुगम रेल परिवहन के साथ-साथ बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। झांसी रेल मंडल की ओर से अब तक महाकुंभ के लिए लगभग 330 स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है जिससे लगभग अब तक दस लाख यात्रियों ने विभिन्न गंतव्यों के लिए यात्रा की है।
झांसी रेल मंडल के मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ला, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा व रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आय़ुक्त विवेकानंद नारायण के निर्देशन में महाकुंभ में रेलवे की ओर से व्यवस्थाओं की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है और यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं प्रदान करने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।
झांसी रेल मंडल की ओर से लगभग 330 महाकुंभ मेला स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है जो झांसी रेल मंडल के विभिन्न स्टेशनों, ग्वालियर, झांसी, बांदा, ललितपुर आदि स्टेशन से संचालित की जा रही हैं। इसके साथ ही महाकुंभ के लिए जाने वाले यात्रियों को सुविधा और जानकारी के लिए रेलवे स्टेशन पर हेल्प लाइन की व्यवस्था की गई है। महाकुंभ 2025 में वर्तमान में आने वाले श्रद्धालुओं को देखते हुए रेलवे की ओर से स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया गया, जिसमें अब तक स्पेशल ट्रेनों से दस लाख से अधिक यात्री यात्रा कर चुके हैं। इसके साथ ही मांग के अनुसार अनारक्षित स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी नियमित रुप से किया जा रहा है। रेलवे की ओर से महाकुंभ में आने वाले यात्रियों की संख्या लगातार मॉनिटरिंग की जा रही हैं।
इस संबंध में झांसी रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशनों पर यात्रियों के लिए वेटिंग रुम और वेटिंग हॉल, स्लीपिंग पॉड्स, रिटायरिंग रुम, डॉरमेट्री, दिव्यागों और बुजुर्गों के लिए प्लेटफॉर्म पर आवागमन के लिए बैटरी से संचालित होने वाली कार, व्हील चेयर, सहायता बूथ, उद्घोषणा प्रणाली, प्राथमिक बूथ और क्लॉक रुम की सुविधा नियमित रुप से उपलब्ध करवाई गई हैं। इसके साथ ही भीड़ को देखते हुए आवश्कतानुसार प्रवेश और निकास की अलग अलग व्यवस्था का प्रावधान किया गया है।
स्टेशनों पर है कड़ी सुरक्षा
स्टेशनों और सुदृढ़- व्यवस्था के लिए रेलवे सुरक्षा बल व जीआरपी के जवान तैनात किए गए हैं। हरित और स्वच्छ वातावरण की उपलब्धता के लिए स्टेशनों पर पर्याप्त संख्या में सफाई कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। आरपीएफ के मुताबिक कुंभ स्पेशल ट्रेनों में श्रद्धालुओं के लिए बैठने की व्यवस्था की करवाई जा रही हैं। जिस दिन भीड़ ज्यादा होता है, उस दिन लाइन लगाकर रेलयात्रियों को डिब्बे में प्रवेश दिया जाता है, ताकि रेलयात्रियों को परेशानी का सामना ना करना पड़े।
श्रद्धालुओं के बनाए गए दो प्लेटफॉर्म
महाकुंभ में जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर दो प्लेटफॉर्म बनवाए गए हैं। इन्हीं प्लेटफार्मों से कुंभ स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसमें प्लेटफार्म नंबर एक/सात व प्लेटफार्म नंबर छह/ आठ है। इन्हीं प्लेटफार्मों पर हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है।