×

Jhansi News: महाशिवरात्रि के पर्व पर कोई नई परम्परा न डाली जाए, DM-SSP का मढ़िया महादेव व सिद्धेश्वर मंदिर का निरीक्षण

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने मढ़िया महादेव मंदिर एवं सिद्धेश्वर मंदिर का भ्रमण करते हुए महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए समस्त तैयारियों की समीक्षा की

Gaurav kushwaha
Published on: 22 Feb 2025 8:09 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News (Photo Social Media)

Jhansi News: महाशिवरात्रि पर्व मनाए जाने के संबंध में जिलाधिकारी अविनाश कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने मढ़िया महादेव मंदिर एवं सिद्धेश्वर मंदिर का भ्रमण करते हुए महाशिवरात्रि पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के लिए समस्त तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने बताया कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष महाशिवरात्रि पर्व 26 फरवरी को मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के पर्व पर कोई नई परम्परा न डाली जाए और हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महाशिवरात्रि पर्व को हर्षोउल्लास के साथ मनाया जाए। उन्होंने भ्रमण के दौरान मंदिर संचालक एवं पुजारियों से वार्ता करते हुए व्यवस्थाओं की जानकारी ली और बैरिकेटिंग के माध्यम से श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने का सुझाव दिया।

उन्होंने कहा कि जनपद सहित नगर क्षेत्र में विभिन्न शोभायात्राओं, मेलों का आयोजन एवं नगर क्षेत्र के प्रमुख शिव मंदिरों के साथ-साथ अन्य मंदिरों पर जलाभिषेक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जलाभिषेक किए जाने वाले मंदिरों पर पुरूष, महिलाओं एवं बच्चों की अधिक संख्या में भीड़ एकत्रित होती है, उन्हें नियंत्रित करने के लिए वेरीकेटिंग की व्यवस्था की जाए। इसके अतिरिक्त उन्होंने सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए कि महाशिवरात्रि पर्व के दिन मंदिरों में होने वाले कार्यक्रमों, शोभायात्रा एवं मेलों में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने महाशिवरात्रि पर्व पर जुलूस निकालने वाले मार्ग को भी देख लिए जाने के नगर निगम सहित अन्य संबंधितों को निर्देश दिये। उन्होंने नगर निगम को निर्देश दिये कि मन्दिरों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महाशिवरात्रि के त्यौहारों पर पानी व विद्युत तथा सड़क को गड्ढा मुक्त आदि की व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाये।

जिलाधिकारी ने नगर निगम विद्युत विभाग को निर्देश दिये कि मंदिरों के आस-पास स्ट्रीट लाईट खराब हो गई है या लगी नहीं है स्ट्रीट लाइटों को लगवाना सुनिश्चित किया जाये, जहाँ विद्युत तार लटके हुए हैं, उनको प्राथमिकता से ठीक किया जाये ताकि श्रद्धालुओं को मंदिर आने-जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में महा शिवरात्रि पर्व सौहार्दपूर्ण मनाए जाने के लिए विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। समस्त अधिकारी नियत समय पर ड्यूटी स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करें, उन्होंने यह भी निर्देश दिए एक छोटी से छोटी घटना की जानकारी प्राप्त होते ही तत्काल मौके पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि औचक भ्रमण के दौरान यदि अधिकारी अथवा कर्मचारी नियत स्थान पर नहीं पाया जाता है तो कार्यवाही की जाएगी।

भ्रमण के दौरान नगर आयुक्त सत्य प्रकाश, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस स्नेहा तिवारी, आचार्य हरिओम पाठक सहित विद्युत विभाग नगर निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

नकल विहीन परीक्षा में लापरवाही करने वालों पर होगी कार्रवाई

झांसी। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने 24 फरवरी 2025 से प्रारम्भ होने वाली उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज की हाई स्कूल एवं इन्टरमीडिएट परीक्षा-2025 की परीक्षा देने वाले समस्त परीक्षार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए बेस्ट ऑफ़ लक कहा।

जिलाधिकारी ने जनपद में नकल विहीन परीक्षा कराए जाने हेतु तैनात समस्त जोनल मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित परीक्षा केंद्रों पर लगाए गए अध्यापकों से कहा परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार की त्रुटि के लिए आप सीधे जिम्मेदार होंगे, नकल विहीन परीक्षा कराने में किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सार्वजनिक परीक्षा अनुचित साधनों की रोकथाम अधिनियम-2024 के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होने कहा कि सभी सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट अपने-अपने केंद्रों में रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता सुनिश्चित कर लें ताकि केंद्रों में सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से जनपद स्त्री कंट्रोल रूम में समस्त परीक्षार्थियों को देखा जा सके।

उन्होंने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान जनपद में धारा 163 का पूरी तरह से पालन करना हो, इसे कड़ाई से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि केन्द्र पर कक्ष निरीक्षक के पास अपना पहचान पत्र अवश्य हो। केन्द्र व्यवस्थापक परीक्षा से पूर्व को छात्राओं की तलाशी बन्द कमरें में महिला अध्यापकों के द्वारा ही किया जाये, पुरूष अध्यापक या कर्मचारी के द्वारा छात्राओं की तलाशी किसी भी दशा में नही लेगें। उन्होने समस्त सेक्टर मजिस्टेट व जोनल सेक्टर मजिस्टेट को निर्देशित किया कि परीक्षा से पूर्व केन्द्र पर जाकर आवश्यक निरीक्षण कर लें ताकि परिक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।

जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने जनपद में शांतिपूर्ण, शुचिता और नकल विहीन परीक्षा कराए जाने के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है अतः परीक्षा से जुड़े समस्त अधिकारी, केंद्र व्यवस्थापक व कर्मचारी संवेदनशील होकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।



Ramkrishna Vajpei

Ramkrishna Vajpei

Next Story