×

TRENDING TAGS :

Aaj Ka Rashifal

झांसी मेडिकल कॉलेज अग्निकांड में बड़ी कार्रवाई, हटाये गये प्रिंसिपल, प्रमुख अधीक्षका समेत तीन सस्पेंड

Jhansi Medical collage Fire: राज्य सरकार ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी के प्रधानाचार्य को हटा दिया है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है।

Shishumanjali kharwar
Published on: 27 Nov 2024 2:55 PM IST (Updated on: 27 Nov 2024 3:04 PM IST)
Jhansi News
X

झांसी अग्निकांड में मेडिकल कॉलेज के प्रिसिंपल हटाये गये (न्यूजट्रैक)

Jhansi Medical collage Fire: झांसी मेडिकल कॉलेज में बीते दिनों हुए अग्निकांड में 11 मासूम बच्चों की मौत के बाद सरकार ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी के प्रधानाचार्य को हटा दिया है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी के प्रधानाचार्य डॉ. नरेंद्र सिंह सेंगर को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। वहीं मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षका डॉक्टर सुनीता राठौर समेत तीन लोगों को सस्पेंड कर दिया गया है। उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने झांसी मेडिकल कॉलेज में हुए अग्निकांड की दुर्भाग्यपूर्ण एवं दुःखद घटना बताया।

उन्होंने कहा कि जनमानस की पीड़ा हमारी पीड़ा है और सरकार हमेशा उनके साथ खड़ी है। साथ ही उन्होंने बताया कि घटना को संज्ञान में लेते हुए प्रमुख सचिव, चिकित्सा शिक्षा द्वारा महानिदेशक, चिकित्सा शिक्षा की अध्यक्षता में 4 सदस्यीय एक कमेटी गठित कर जाँच करायी गयी। जाँच रिपोर्ट मिलने के बाद गहन समीक्षा कर घटना में दोषी कतिपय अधिकारियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की गयी है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के प्रधानाचार्य को चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय, लखनऊ से संबद्ध कर दिया गया है। मेडिकल कॉलेज की प्रमुख अधीक्षका डॉक्टर सुनीता राठौर को तत्काल निलंबित करते हुए आरोप पत्र दिया गया है।

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के सह-आचार्य रेडियो थेरेपी विभाग व मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉक्टर सचिन माहुर को आरोप पत्र दिया गया है। एनआईसीयू वार्ड की नर्सिंग सिस्टर इंचार्ज संध्या राय को निलंबित कर आरोप पत्र दिया गया है। आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, बालरोग विभाग तथा सह आचार्य सर्जरी विभाग एवं प्रभारी अधिकारी, विद्युत महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झाँसी को आरोप पत्र देकर मंडलायुक्त झाँसी को जाँच अधिकारी बनाया गया है। महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज, झाँसी के अवर अभियंता (विद्युत) संजीत कुमार को निलंबित किया गया तथा आरोप पत्र भी दिया गया है।



\
Shishumanjali kharwar

Shishumanjali kharwar

कंटेंट राइटर

मीडिया क्षेत्र में 12 साल से ज्यादा कार्य करने का अनुभव। इस दौरान विभिन्न अखबारों में उप संपादक और एक न्यूज पोर्टल में कंटेंट राइटर के पद पर कार्य किया। वर्तमान में प्रतिष्ठित न्यूज पोर्टल ‘न्यूजट्रैक’ में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं।

Next Story