×

Jhansi News: ट्रक के नीचे कूदकर युवक ने दी जान, सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना

Jhansi News: रविवार रात बबीना थाना क्षेत्र के भेल चौकी अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने ट्रक के नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली।

Gaurav kushwaha
Published on: 7 April 2025 2:49 PM IST
Jhansi News
X

ट्रक के नीचे कूदकर युवक ने दी जान, सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना (social media)

Jhansi News: रविवार रात बबीना थाना क्षेत्र के भेल चौकी अंतर्गत एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवक ने ट्रक के नीचे छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली। यह पूरी घटना महज दो सेकेंड के भीतर घटित हुई, जिसने हर किसी को झकझोर कर रख दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवक सड़क किनारे कुछ देर टहलता नजर आया, फिर अचानक तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक के पहिए के नीचे छलांग लगा दी। घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही युवक की मौत हो गई। यह पूरी घटना पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

क्यों उठाया खौफनाक कदम

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा मृतक की शिनाख्त करने की कोशिशें जारी हैं, साथ ही यह पता लगाने की भी कोशिश की जा रही है कि आखिर युवक ने इतना खौफनाक कदम क्यों उठाया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

Ragini Sinha

Ragini Sinha

Next Story