×

Jhansi News: आरपीएफ जवान अपराधियों के साथ शक्ति रुप में कार्य करेंः मनोज यादव

Jhansi News: रेलवे लाइन पर उत्पन्न हो रहे अवरोधों को देखते हुए सभी को सतर्क औऱ जागरुक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यात्रियों को भी अपराध रोकथाम के प्रति जागरुक करने का आग्रह किया।

Gaurav kushwaha
Published on: 1 Feb 2025 9:43 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Jhansi News in Hindi: रेल सुरक्षा बल के पुलिस महानिदेशक मनोज यादव ने कहा कि सुरक्षा बल के जवानों को यात्रियों के साथ सेवा रुप में तथा अपराधियों के साथ शक्ति रुप में कार्य करना चाहिए। यह बात उन्होंने रेल सुरक्षा बल के अफसरों के साथ हुई बैठक में कही है। उन्होंने कहा कि सुरक्षा बल के जवानों को वर्दी पहनते समय ध्यान रखना चाहिए कि वर्दी का सम्मान सदैव बना रहे। वर्दी में आचरण के लिए सावधान रहना है। उन्होंने कहा कि रेलवे सुरक्षा बल के लोगों की मदद, चाइल्ड ट्रैफिकिंग, मानव तस्करी, वन्यजीव, शराब, मादक पदार्थ की तस्करी से लोगों को बचाने का कार्य करता है। उन्होंने रेल सुरक्षा बल हर 4-5 दिन में एक केस मानव जीवन रक्षा का उदाहरण प्रस्तुत करता है। आरपीएफ के जवान राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा एवं बचाव करते हैं।

उन्होंने रेलवे लाइन पर उत्पन्न हो रहे अवरोधों को देखते हुए सभी को सतर्क औऱ जागरुक रहने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने यात्रियों को भी अपराध रोकथाम के प्रति जागरुक करने का आग्रह किया। शनिवार को एक दिवसीय दौरे पर आरपीएफ महानिदेशक झांसी आए थे। यहां आकर उन्होंने आरपीएफ थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाने के अभिलेखों को चेक किया। साथ ही अपराधियों के बारे में जानकारी ली। इसके बाद

अपराध और सुरक्षा व्यवस्था पर की चर्चा

महानिदेशक मनोज यादव ने झांसी रेल मंडल के अधिकारियों से मुलाकात कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने अपराध नियंत्रण औऱ सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें मंडल की भौगोलिक स्थिति, आपराधिक आंकड़े और रेल सुरक्षा बल द्वारा की गई उपलब्धियों का विश्लेषण किया गया। इस दौरान उन्होंने रेल और यात्री संपत्ति की सुरक्षा के लिए बल को सतर्कता से काम करने के निर्देश दिए। साथ ही, झांसी रेल मंडल में आरपीएफ कर्मियों द्वारा किए गए अच्छे कार्यों की सराहना भी की।

सुरक्षा सम्मेलन और शिकायतों का किया निस्तारण

निरीक्षण के बाद महानिदेशक ने एक सुरक्षा सम्मेलन का आयोजन किया जिसमें बल के सदस्यों और अधिकारियों ने भाग लिया। सम्मेलन के दौरान उन्होंने कर्मियों की शिकायतों को गंभीरता से सुना और त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा कि शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर समाधान होना चाहिए। इस अवसर रेल सुरक्षा बल के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त विवेकानंद नारायण, स्टेशन पोस्ट निरीक्षक रविंद्र कुमार कौशिक आदि लोग मौजूद रहे।

महाकुंभ स्पेशलों से लौटे 17 हजार श्रद्धालु, जीआरपी व स्टेशन का स्टॉफ मुस्तैद

प्रयागराज से झांसी लौट रही महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों से 17 हजार श्रद्धालु वापस लौटे हैं। इन श्रद्धालुओं को जीआरपी ने गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया। प्रयागराज में हुई भगदड़ के बाद लौट रहे श्रद्धालुओं में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीती रात चार महाकुंभ स्पेशल ट्रेनों से 15 हजार से अधिक श्रद्धालु झांसी रेलवे स्टेशन पर लौटे हैं। इन श्रद्धालुओं के सुरक्षा व्यवस्था के लिए जीआरपी का स्टॉफ मौजूद था। कुंभ स्पेशल से उतरे श्रद्धालुओं को गंतव्य स्थान की ओर रवाना किया गया।

इस संबंध में एसपी रेलवे विपुल कुमार श्रीवास्तव का कहना है कि जीआरपी का स्टॉफ 24 घंटे प्लेटफार्म नंबर एक से सात, छह से आठ, पांच से पांच और दो से तीन पर मौजूद है। रात के समय एक इंस्पेक्टर, 12 उपनिरीक्षक व जवान, सुबह के समय चार इंस्पेक्टर, आठ उपनिरीक्षक व अन्य स्टॉफ मौजूद रहता है। श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि झांसी से प्रयागराज रवाना हुई महाकुंभ स्पेशल ट्रेन से 4500 श्रद्धालु गंतव्य स्थान के लिए रवाना किए गए हैं।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story