TRENDING TAGS :
Jhansi News: पेट्रोल पंप के बगल रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, बुझाने के लिए मशक्कत
Jhansi News: पेट्रोल पंप के बगल वृंदावन रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। आग बुझाने के लिए दमकल कर्मी मौके पर पहुंचे।
Jhansi News: झांसी के सबसे व्यस्ततम सीपरी बाजार में पेट्रोल पंप के बगल में बने वृंदावन रेस्टोरेंट में भीषण आग लग गई। पेट्रोल पंप में आग न लग जाए इस कारण से बाजार में भगदड़ मच गई। आसपास के दुकानदार पेट्रोल पंप में आग न लग जाए इस भय से दुकानें खुली छोड़कर भाग गए। वहीं सूचना मिलते ही मौके पर सिटी मजिस्ट्रेट, फायर ब्रिगेड मौजूद है। आग को बुझाने के प्रयास जारी है। 10 दिन में सीपरी बाजार के इसी इलाके आग की ये दूसरी घटना है। वहीं इसी बीच ललितपुर रोड पर बने बीएसएनएल ऑफिस के बगल में भी आग लग गई। जिसको बुझाने के लिए भी अग्निशमन की गाड़ियां और पुलिस बल मौजूद है।
रेस्टोरेंट में लगी आग
झांसी तापमान 50 के आसपास पहुंचने से लोग बेहाल है। प्रचंड गर्मी के कारण आग की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। इसी के चलते मंगलवार दोपहर सीपरी बाजार में बने पेट्रोल पंप अंबर फिलिंग स्टेशन के बगल में बने वृंदावन रेस्टोरेंट में अचानक आग लग गई। जिसमे धुआं निकलते देख दुकानदारों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। जब तक फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच पाती तब तक आग ने भयंकर रूप ले लिया था। जिसको आसपास के दुकानदार पेट्रोल पंप बगल में होने से घबरा गए। कुछ दुकानदार अपनी दुकानें बंद कर और कुछ डर के मारे खुली छोड़कर भाग गए।
घंटों बाद बुझी आग
घंटों की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। स्थानीय लोगों का कहना है की आग में एक बेटे विस्फोट की आवाज भी सुनाई दी थी। उनका अंदाजा है की शायद सिलेंडर फटा है। लेकिन अभी सिलेंडर फटने की पुष्टि नहीं हुई है। आग का कारण अभी सामने नहीं आया है। और इसमें कोई भी जनहानि नहीं हुई है। वही इसी बीच झांसी ललितपुर हाईवे पर बने बीएसएनएल ऑफिस में भी आग लगने की जानकारी मिली। जहां ऑफिस के बगल में झाड़ियों में आग लगी थी जिसको कुछ ही देर में दमकल की गाड़ियों ने बुझा दिया। आपको बता दें सीपरी बाजार में 10 दिनों में आग लगने की ये दूसरी घटना है।