×

Jhansi News: सड़क हादसे में एमबीबीएस छात्र की मौत, हॉस्टल से दोस्तों के साथ जा रहा था खाना खाने

Jhansi News: गुरुवार को ललित की हालत और बिगड़ गई। परिजन उसे गुड़गांव मेदांता अस्पताल ले गए। शुक्रवार की सुबह अस्पताल पहुंचते ही ललित की मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 Dec 2024 8:51 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News

Jhansi News: महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के एमबीबीएस छात्र की सड़क हादसे में मौत हो गई। पांच दिन पहले वह अपने दोस्तों के साथ खाना खाने जा रहा था। तेज रफ्तार में आ रहे ट्रैक्टर ने उसे रौंद दिया था। पुलिस ने ट्रैक्टर -ट्रॉली जब्त कर चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।

हरियाणा के रोहतक व हाल नईदिल्ली निवासी ललित शर्मा महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में एमबीबीएस सेकेंड ईयर में पढ़ रहा था। वह पैरामेडिकल कालेज के हॉस्टल में रहता था। उसके साथ दोस्त शुभम शर्मा भी था। एक दिसंबर को दोनों लोग हॉस्टल से खाना खाने के लिए बाहर जा रहा था। दोनों पैदल पैरामेडिकल कालेज के बाहर पहुंचे तो गढ़मऊ की तरफ से तेज गति में आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने ललित को रौंद दिया जिससे ललित गंभीर रुप से घायल हो गया। उसे मेडिकल कालेज लाया गया।

इसकी सूचना परिजनों को दी गई। गुरुवार को ललित की हालत और बिगड़ गई। परिजन उसे गुड़गांव मेदांता अस्पताल ले गए। शुक्रवार की सुबह अस्पताल पहुंचते ही ललित की मौत हो गई। सूचना पर गई पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। वहीं, शुभम ने बताया कि हादसे के बाद चालक ट्रैक्टर लेकर भाग गया था। वहां से करीब पांच सौ मीटर दूर सुशीला हॉस्पीटल वाली गली में ट्रैक्टर छोड़कर चालक फरार हो गया था।

घटना को लेकर एमबीबीएस छात्रों में आक्रोश

घटना के बाद से एमबीबीएस छात्रों में काफी आक्रोश व्याप्त है। छात्रों का कहना है कि एमबीबीएस प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे छात्र पैरामेडिकल के हॉस्टलों में रहते हैं। कॉलेज के बाहर सड़क पर न तो ब्रेकर है और न ही स्ट्रीट लाइट हैं। एेसे में अंधेरी सड़क पर ड्यूटी आने-जाने में उनको काफी परेशानी होती है। छात्रों ने ब्रेकर बनवाने और स्ट्रीट लाइट लगवाने की मांग की है।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story