TRENDING TAGS :
Jhansi News: झांसी मेडिकल कालेज अग्निकांड, तीन और शिशुओं की मौत, अब तक पंद्रह नवजातों की गई जानें
Jhansi News: इन दोनों मासूमों को अग्निकांड के दौरान रेस्क्यू के दौरान बचाया गया था। अब मरने वाले बच्चों की संख्या चौदह हो गई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
Jhansi News: मेडिकल कालेज में एसएनसीयू में आग झुलसकर हुई नवजातों की मौत की संख्या में लगातार इजाफा बढ़ता जा रहा है। बुधवार को तीन और मासूमों ने दम तोड़ दिया। इन दोनों मासूमों को अग्निकांड के दौरान रेस्क्यू के दौरान बचाया गया था। अब मरने वाले बच्चों की संख्या 15 हो गई है। दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया।
मालूम हो कि महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में स्पेशल न्यू बोर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई थी। हादसे में मौके पर दस शिशुओं की जलने से मौत हो गई थी। बाकी शिशुओं को रेस्क्यू के तहत बाहर निकाला गया था। इन बच्चों को प्राइवेट अस्पताल व अन्य अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया था। शनिवार व रविवार को एक -एक शिशु की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। दोनों शिशुओं के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया था। वहीं, रक्सा थाना क्षेत्र के ग्राम वजाना निवासी काजल पत्नी बॉबी और ग्राम बमेर निवासी लक्ष्मी पत्नी लक्ष्मी पत्नी महेंद्र की बच्चे की मौत हो गई। वहीं, मऊरानीपुर के पूजा पत्नी कृष्णकांत के बच्चे की भी मौत हो गई। अब तक मृतकों की संख्या 15 हो गई है।
नहीं चेते जिम्मेदार
विद्युत सुरक्षा विभाग ने जून की ऑडित रिपोर्ट में अनहोनी की आशंका जताकर खामियां जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिे थे। ऑडिट में कई जगह प्रतिबंधित एल्युमिनियम तार मिले। कई जगह कॉपर वायर के इंसुलेशन कमजोर मिले। पैनल भी मानक के अनुसार नहीं मिले। ट्रांसफार्मरों से लेकर वार्ड, ओपीडी आदि कई खामियां नहीं मिले। यह रिपोर्ट जिला प्रशासन के साथ-साथ कॉलेज प्राचार्य को भी भेजी गई मगर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया।