TRENDING TAGS :
Jhansi News: मॉक ड्रिल से बताए आग बुझाने के तरीके, ट्रेनों में चलाया गया सघन चेकिंग अभियान
Jhansi News: रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक वृहद अग्निशमन जागरूकता मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें आग से बचने के विभिन्न तरीके मौखिक व प्रयोगात्मक ढंग से बताए गए
Jhansi News: मंडल रेल प्रबंधक झाँसी कार्यालय परिसर में मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में एक वृहद अग्निशमन जागरूकता मॉकड्रिल का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित कार्यालय के समस्त अधिकारी गण,लिपिक वर्ग व कर्मचारी गणों को आग के प्रकार, आग से बचने के विभिन्न तरीके मौखिक व प्रयोगात्मक ढंग से बताए गएI इस दौरान बताया गया कि आग लगने पर सर्वप्रथम ऑक्सीजन का प्रवाह रोकना चाहिए।
इस अवसर पर फायर सर्विस झांसी से मुख्य अग्निशमन अधिकारी राजकिशोर राय, रामकेश शुक्ला, जगत सिंह, अग्नि सचेतक दीपशिखा शर्मा, गजेंद्र चौहान ,नरेंद्र मिश्रा तथा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से मुख्य वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल बिजली इंजिनीयर नितिन गुप्ता, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक अभियंता अमित कुमार तिवारी, जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह आदि अधिकारी गण व कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे, मॉकड्रिल का संचालन वरिष्ठ अग्नि सचेतक प्रगति शर्मा द्वारा व आभार सीनियर डीएसओ अतुल यादव ने व्यक्त किया।
ट्रेनों में चलाया सघन चेकिंग अभियान, 217 व्यक्ति पकड़े
मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के नेतृत्व में ग्वालियर स्टेशन पर अनियमित यात्रा एवं बिना टिकट तथा स्टेशन परिसर में धुम्रपान व गंदगी फैलाने वाले यात्रियों, अवैध वेंडरों के विरुद्ध क़िलाबन्दी कर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान स्टेशन से गुजरने वाली 17 गाड़ियों पर आने जाने वाले यात्रियों के टिकटों की जाँच की गई। कुल 217 व्यक्तियों के विरुद्ध रेलवे के तहत नियमानुसार कार्यवाही करते हुए जुर्माने सहित कुल 1,51,600/- रुपये वसूल किया गया। इस अभियान में विशेष श्रम मुख्य टिकट निरीक्षक राजेश शर्मा, मनोज पाण्डेय, अमित गुप्ता, प्रियंक पुरोहित, रूपेंद्र, रामनिवास मीना, एस सी वैश्य सहित रेल सुरक्षा बल द्वारा किया गया।