×

Jhansi News: झांसी में अधेड़ की संदिग्ध मौत: हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप

Jhansi News: इस सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे अभय कुमार का आरोप है कि उनके पिता की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटकाया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 19 March 2025 10:21 PM IST
Jhansi News: झांसी में अधेड़ की संदिग्ध मौत: हत्या कर शव पेड़ से लटकाने का आरोप
X

Jhansi News

Jhansi News: बरुआसागर थाना क्षेत्र के धमना खुर्द गांव में एक अधेड़ व्यक्ति का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया कि यह आत्महत्या नहीं, बल्कि हत्या है। मृतक के बेटे ने बताया कि आठ दिन पहले कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था, उन्हीं लोगों ने पिता की हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

गांव के बाहर पेड़ से लटकता मिला शव

धमना खुर्द निवासी 44 वर्षीय प्रदेश सिंह पुत्र भरोसे मंगलवार रात घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। जब सुबह गांव के लोग शौच के लिए निकले, तो उन्होंने बबूल के पेड़ पर प्रदेश सिंह का शव लटका देखा। इस सूचना पर परिवार में कोहराम मच गया। मृतक के बेटे अभय कुमार का आरोप है कि उनके पिता की हत्या कर शव को आत्महत्या का रूप देने के लिए पेड़ से लटकाया गया।

शराब के नशे में हुई थी लड़ाई

अभय कुमार के अनुसार, 13 मार्च को उनके पिता की गांव के कुछ लोगों से लड़ाई हुई थी। उस समय आरोपियों ने प्रदेश सिंह के साथ मारपीट भी की थी। यह मामला पुलिस तक भी पहुंचा था, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई। इससे पहले कि कोई कार्रवाई होती, उनके पिता की हत्या कर दी गई।

रात को आया था संदिग्ध फोन

मृतक के बेटे ने बताया कि मंगलवार को रात में जिस व्यक्ति से उनके पिता की लड़ाई हुई थी, उसी का फोन उनके पिता के मोबाइल पर आया था। जब उनकी मां कीर्ति ने फोन उठाया तो दूसरी ओर से कहा गया कि प्रदेश को महेबा भेज दें ताकि वह उन्हें महेबा से धमना खुर्द ले जाए। मां ने उन्हें जाने से मना कर दिया था, लेकिन आधी रात को प्रदेश सिंह घर से निकल गए और फिर वापस नहीं आए।

जमीन के सौदे को लेकर था विवाद

परिवार का कहना है कि जिन लोगों से प्रदेश कुमार की लड़ाई हुई थी, उनके भाई से उन्होंने जमीन का सौदा किया था। इसी बात को लेकर दूसरे पक्ष के लोग प्रदेश सिंह से रंजिश मानते थे। इस झगड़े को लेकर दोनों पक्षों ने पुलिस में शिकायत भी दी थी और बुधवार को दोनों पक्षों को पुलिस चौकी बुलाया गया था, लेकिन इससे पहले ही प्रदेश सिंह की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।

पुलिस कर रही जांच

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चलेगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सभी संभावित पहलुओं की पड़ताल कर रही है।

Shalini singh

Shalini singh

Next Story