×

Jhansi News: उत्तर प्रदेश धार्मिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक मान्यताओं का प्रदेश : प्रभारी मंत्री

Jhansi News: जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि "उत्तर प्रदेश दिवस" के आयोजन का मुख्य उददेश्य उत्तर प्रदेश के महान संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होने बताया कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रान्त का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया।

Gaurav kushwaha
Published on: 24 Jan 2025 9:52 PM IST
Jhansi News
X

Jhansi News ( फोटो - सोशल मीडिया से साभार )

Jhansi News: प्रभारी मंत्री, महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार बेबी रानी मौर्य ने कहा कि उप्र धार्मिक, औद्योगिक एवं सांस्कृतिक मान्यताओं का प्रदेश है। आजादी की लड़ाई में हमारे देश के विभिन्न क्रान्तिकारियों एवं विभूतियों ने अपने प्राणों की आहूति दी, इसमें झांसी की रानी वीरांगना लक्ष्मीबाई का भी विशेष योगदान है। यह बात उऩ्होंने दीनदयाल सभागार में उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर आयोजित सम्मान समारोह एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में कही है।

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कहा कि "उत्तर प्रदेश दिवस" के आयोजन का मुख्य उददेश्य उत्तर प्रदेश के महान संस्कृति को बढ़ावा देना है। उन्होने बताया कि 24 जनवरी 1950 को संयुक्त प्रान्त का नाम बदल कर उत्तर प्रदेश किया गया। इसके पश्चात मई 2017 में उ0प्र0 सरकार ने प्रतिवर्ष 24 जनवरी को यूपी दिवस मनाने की घोषणा की।

इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी दिखाया गया, इसके पश्चात मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों द्वारा प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं उद्यम क्षेत्र में संचालित अन्य योजनाओं के पात्र (लगभग 300) लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं टूलकिट का वितरण किया गया। कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा उत्तर प्रदेश स्थापना, प्रदर्शनी सहित विभिन्न विभागों में संचालित सरकार की नीतियों एवं योजनाओं पर आधारित स्टॉलों का निरीक्षण किया गया।

इस अवसर पर सांसद झांसी-ललितपुर लोकसभा क्षेत्र अनुराग शर्मा, शिक्षक विधायक डॉ बाबूलाल तिवारी, सदस्य विधान परिषद रामतीर्थ सिंघल एवं महानगर अध्यक्ष हेमंत परिहार, मुख्य विकास अधिकारी जुनैद अहमद, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुधाकर पाण्डेय, संयुक्त विकास आयुक्त ऋषिमुनि उपाध्याय, जिला विकास अधिकारी सुनील कुमार, अपर नगर आयुक्त श्रीमती रोली गुप्ता, उपायुक्त उद्योग मनीष चौधरी, उपायुक्त मनरेगा शिखर श्रीवास्तव, उपायुक्त राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बृजमोहन अम्बेड, पर्यटन अधिकारी कीर्ति शुक्ला, जिला प्रोबोशन अधिकारी सुरेन्द्र कुमार पटेल, ग्रामोद्योग अधिकारी राम किशोर सहित भारी संख्या में योजनाओं से लाभान्वित लाभार्थी एवं अन्य नागरिक उपस्थित रहे।



Shalini singh

Shalini singh

Next Story