×

Jhansi News: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री पर फेंका मोबाइल, बोले-देश को ग्रह युद्ध से बचने की लिए ऐसी यात्राएं जरूरी

Jhansi News: शाम तक यह पद यात्रा झांसी के घुघसी गांव में पहुंचेगी। यहीं वह रात्रि विश्राम रहेगा।सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री ने अपने अनुयाइयों के साथ 22 का सफर पैदल यात्रा कर तय किया था।

Gaurav kushwaha
Published on: 26 Nov 2024 3:27 PM IST
X

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री पर फेंका मोबाइल   (photo: social media )

Jhansi News: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पद यात्रा आज यूपी में दूसरा दिन है। सनातन हिंदू एकता' पदयात्रा मंगलवार को 17km चलेगी। सुबह 9 बजे धीरेंद्र शास्त्री एक बार फिर अपने लाखों अनुयाइयों के साथ यात्रा शुरू की। यात्रा की शुरुआत राष्ट्र ध्वज फैरा कर राष्ट्रगान के साथ हुई।

बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पद यात्रा के यूपी के झांसी में आज दूसरे दिन है । जहाँ किसी ने फूलों के साथ मोबाइल फेंककर हमला किया। फेंके मोबाइल को हाथ में लेकर बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि जिसने भी फूलों के साथ मोबाइल मुझपर फेंका है। वह मोबाइल अब मेरे हाथ में है। हिंदू सड़क पर हैं लेकिन किसी पर पत्थर नहीं फैंक रहे है।ऐसी हिंदू यात्राएं देश को ग्रह युद्ध में होने से रोकेगा।कई राज्यों में तो आगामी समय में गृहयुद्ध से काफी नुकसान होने वाला है।

उन्होंने कहा कि इस यात्रा से अगर किसी को दर्द हो रहा है तो होने दो। उनकी यात्रा देश के 100 करोड़ हिंदुओं की यात्रा है। जिसमें वह अपने हिन्दू भाइयों को संस्कृति से जोड़ने और सनातन धर्म के साथ चलने का आग्रह करने के लिए सड़क पर निकले हैं। ऐसी यात्राएं नहीं होंगी तो देश में हालत और बिगड़ते जाएंगे, और हमारी संस्कृति पर हमला होता रहेगा।

झांसी के घुघसी गांव में पहुंचेगी पद यात्रा

शाम तक यह पद यात्रा झांसी के घुघसी गांव में पहुंचेगी। यहीं वह रात्रि विश्राम रहेगा।सोमवार को धीरेंद्र शास्त्री ने अपने अनुयाइयों के साथ 22 का सफर पैदल यात्रा कर तय किया था। रात 9 बजे यात्रा मऊरानीपुर ग्रामोदय पहुंची थी।और यही रात्रि विश्राम भी किया था। सोमवार को बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री द्वारा निकाली जा रही सनातन हिंदू एकता पद यात्रा में लाखों लोग शामिल हुए थे। इसके अलावा यात्रा में फिल्म अभिनेता संजय दत्त, द ग्रेट खली ने शामिल होकर हिंदू राष्ट्र बनाने का समर्थन किया था।



Monika

Monika

Content Writer

पत्रकारिता के क्षेत्र में मुझे 4 सालों का अनुभव हैं. जिसमें मैंने मनोरंजन, लाइफस्टाइल से लेकर नेशनल और इंटरनेशनल ख़बरें लिखी. साथ ही साथ वायस ओवर का भी काम किया. मैंने बीए जर्नलिज्म के बाद MJMC किया है

Next Story