TRENDING TAGS :
Jhansi News: प्रेमी से शादी करने की ज़िद पर अड़ी प्रेमिका, परिजनों ने किया विरोध तो घर से भागी
Jhansi News: थाना क्षेत्र के एक गांव में मां-बाप ने जब उनकी 22 बर्षीय बेटी के विवाह करने की चर्चा चलाई तो शुक्रवार को बेटी घर से भाग गई। उसने पुलिस को स्पीड पोस्ट से एक पत्र भेजा, उसने पत्र में लिखा कि वह एमएससी कर चुकी है, अब वह बी-फार्मा करना चाहती है।
Jhansi News: मोंठ थाना क्षेत्र में, एक युवती प्रेमी से शादी करने की ज़िद पर अड़ी रही। बिरादरी से बाहर शादी करने पर परिजनों ने विरोध जताया तो वह घर से नाराज़ होकर भाग गई। भागने से पहले पुलिस को पोस्ट से पत्र भेजा कि परिजन उसकी शादी करा रहे हैं लेकिन वह पढ़ना चाहती है। एक दिन बाद पुलिस ने उसे बरामद किया, वह थाने में घंटों प्रेमी का इंतजार करती रही लेकिन प्रेमी नहीं पहुंचा।
थाना क्षेत्र के एक गांव में मां-बाप ने जब उनकी 22 बर्षीय बेटी के विवाह करने की चर्चा चलाई तो शुक्रवार को बेटी घर से भाग गई। उसने पुलिस को स्पीड पोस्ट से एक पत्र भेजा, उसने पत्र में लिखा कि वह एमएससी कर चुकी है, अब वह बी-फार्मा करना चाहती है। आगे पढ़ाई करने के लिए उसके घर वाले मना कर रहे हैं और शादी करना चाहते हैं। इधर परिजनों ने बेटी के लापता होने की सूचना मोंठ पुलिस को दी। पुलिस युवती की खोजबीन में जुट गई।
शनिवार को वह खुद ही मोंठ तहसील पहुंच गई, जब यह सूचना उसके परिजनों को मिली तो वह भी आ पहुंचे और बेटी से घर चलने के लिए कहने लगे। यह सुनते ही बेटी ने खुलासा किया कि वह एक युवक से प्रेम करती है और उसी से शादी करेगी। कुछ देर बाद पुलिस को सूचना मिली कि लापता लड़की तहसील में है, सूचना पर उपनिरीक्षक अवधेश कुमार, अशोक कुमार और पूजा सोलंकी उसे थाने ले आये।
उसने पुलिस से अपने प्रेमी से शादी करने की बात कही, यह भी कहा कि वह अपने प्रेमी से ही शादी करेगी। यह सुनते ही पुलिस भी दंग रह गई क्योंकि पुलिस को लगा था कि वह पढ़ाई करने के आशय से घर से भागी है जबकि यहां प्रेम प्रसंग का मामला था। परिजन उसे समझाते रहे लेकिन वह प्रेमी से शादी करने की ज़िद पर अडिग बनी रही।
पुलिस ने प्रेमी से संपर्क किया तो वह कहता रहा कि दतिया से सीधा थाने पहुंच रहा है। कुछ देर बाद प्रेमी बताता है कि वह अपने दोस्त को भेजेगा। रात करीब 8:00 बजे तक प्रेमिका थाने में बैठी रही, ना तो उसका प्रेमी आया और ना प्रेमी का दोस्त। कई घंटे तक थाने में बैठकर प्रेमिका अपने प्रेमी का इंतजार करती रही लेकिन प्रेमी नहीं पहुंचा। बताया गया कि प्रेमी की उम्र प्रेमिका से 6 महीने कम है। उसने अपने मां-बाप के साथ जाने से इन्कार कर दिया तो उन्होंने भी लड़की को घर ले जाने की बात से तौबा कर लिया। समाचार लिखे जाने तक युवती थाने में बैठकर अपने प्रेमी की राह ताक रही थी।
कोतवाली मोंठ प्रभारी सरिता मिश्रा ने कहा कि "एक दिन पहले ही युवती ने स्पीड पोस्ट में एक पत्र भेजकर अवगत कराया हैं कि वह पढ़ना चाहती है लेकिन परिजन उसे पढ़ाई करने से रोक रहे हैं जिस कारण से वह घर से जा रही है। शुक्रवार को सूचना मिली कि युवती और उसके परिजन तहसील परिसर में विवाद कर रहे हैं, सूचना मिलते ही उसे कोतवाली लाया गया, जहां युवती ने परिजनों के साथ जाने से इन्कार कर दिया। वह अपने प्रेमी के साथ जाना चाहती है, दोनों शादी करना चाहते हैं।"