TRENDING TAGS :
Jhansi News: एग्रीमेंट का समय समाप्त होने था, इसलिए रची गई अपहरण की झूठी कहानी सुबह हुआ था अपहरण, मांगी थी पांच लाख की फिरौती
Jhansi Crime News: अपहृत के बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सास ली है।मालूम हो कि मोंठ थाना क्षेत्र के बड़ापुरा में रहने वाला धर्मेंन्द्र कुमार 16 जनवरी की सुबह साढ़े पांच बजे मॉर्निक वॉक करने के लिए निकला था।
Jhansi News: मकान के एग्रीमेंट का समय समाप्त होने के चक्कर में अपहरण की झूठी कहानी रची गई थी। इस मामले में पुलिस ने अपहृत को बरामद कर लिया। अपहृत के बरामद होने के बाद पुलिस ने राहत की सास ली है।मालूम हो कि मोंठ थाना क्षेत्र के बड़ापुरा में रहने वाला धर्मेंन्द्र कुमार 16 जनवरी की सुबह साढ़े पांच बजे मॉर्निक वॉक करने के लिए निकला था। तभी यूपी-112 पर सूचना दी कि अज्ञात व्यक्तियों ने धर्मेन्द्र का अपहरण कर लिया है। इस मामले में सतीश की तहरीर पर मोंठ थाना पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया था।
इस घटना को पुलिस उपमहानिरीक्षक/ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने गंभीरता से लिया। उन्होंने अपहृत को बरामद करने के लिए टीमों का गठन किया गया। टीमों में स्वॉट टीम व थानों की टीमें शामिल थी। पुलिस को सूचना मिली कि अपहृत को बांदा से पांच किलोमीटर दूरी पर बंधक बनाए हुए हैं। इस सूचना पर गई पुलिस टीम ने घेराबंदी कर अपहृत को मुक्त करवा लिया। इसके बाद पुलिस ने अपहृत से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपहरण की कहानी बदल दी।
पुलिस के मुताबिक अपहृत धर्मेन्द्र ने बताया कि वह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ में शिवाजी नगर झांसी में शिफ्ट होना चाहता था। यहां पर दो साल पहले मंगल कुशवाहा नामक एक व्यक्ति से उसका मकान डेढ़ लाख रुपए में एग्रीमेंट करवाया था। इस एग्रीमेंट का मार्च 2025 में समाप्त होने वाला था। इसमें पांच लाख रुपया देना आवश्यक था इसलिे उसने अपने भाई व परिवार वालों को गुमराह करके अपहरण की झूठी सूचना अपने ही फोन से देकर पांच लाख की फिरौती मांगी थी।