×

Jhansi News: पुलिस औऱ बदमाशों में चली गोलियां, गोली लगने से एक बदमाश घायल, दो गिरफ्तार लूट का माल बरामद

Jhansi News: सोमवार की रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उनके पास से अवैध तमंचा और लूट का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तार किया है।

Gaurav kushwaha
Published on: 6 Jan 2025 10:53 PM IST
Jhansi Encounter News ( Pic- Newstrack)
X

 Jhansi Encounter News ( Pic- Newstrack)

Jhansi News: मोंठ थाना क्षेत्र में खिरियाघाट के नज़दीक बेतवा नदी किनारे जंगलों में सोमवार की रात पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई। जिसमें एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। उनके पास से अवैध तमंचा और लूट का सामान बरामद किया गया। पुलिस ने तीनों को गिरफ़्तार किया है।एसपी ग्रामीण गोपीनाथ सोनी ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह के निर्देशन में मोंठ थाना प्रभारी सरिता मिश्रा, एरच थाना प्रभारी नीलेश कुमारी एवं स्वाट टीम प्रभारी जितेंद्र तक्खर मय स्टॉफ के साथ, मोंठ थाना क्षेत्र में खिरिया घाट पुल के नजदीक चेकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग संदिग्ध अवस्था मे दिखाई दिए। जिन्हें पुलिस ने रोका तो वह नदी किनारे जंगलों की ओर कच्चे रास्ते से भागने लगे। पुलिस और स्वाट टीम ने उनका पीछा किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायर करना शुरू कर दिया। इधर पुलिस ने भी आत्मरक्षा हेतु जवाबी फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश गुरसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम बांका पहाड़ी निवासी कपिल कबूतरा गोली लगने से घायल हो गया। अन्य दो बदमाश राहुल और अछय जंगलों में भागने लगे, पुलिस ने घेराबंदी करके दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया और उनसे पूछताछ की गई। एसपी देहात के मुताबिक उल्दन थाना क्षेत्र में रहने वाले राहुल और गुरसरांय थाना क्षेत्र के बांका पहाड़ी निवासी अक्षय कुमार को गिरफ्तार कर लिया।

लूट की घटना को दिया था अंजाम

एसपी ग्रामीण का कहना है कि पूछताछ में जानकारी मिली कि विगत 30 अक्टूबर को मोंठ एवं एरच थाना क्षेत्र में दो अलग स्थान पर, लूट की घटनाओं को इन्हीं बदमाशों ने अंजाम दिया था। जिनके पास से अवैध तमंचा कारतूस और लूट का सामान बरामद हुआ है।

तीनों है हार्ड क्रिमिनल

एसपी देहात का कहना है कि कपिल कबूतरा पर एक दर्जन से अधिक विभिन्न दफाओं के मुकदमा दर्ज है जबकि राहुल और अक्षय कुमार पर कम मुकदमा पंजीकृत है। तीनों लोग गैंग बनाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे थे। कपिल कबूतरा ने झांसी के अलावा अन्य जिलों में भी वारदात की है।



Shalini Rai

Shalini Rai

Next Story